पीएम मोदी ने की नॉर्डिक देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को  नॉरडिक देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेनमार्क के पीएम लार्स लोक्के रसमुसेन के साथ द्वपक्षीय वार्ता की| इस ख़ास मुलाकात के दौरान दोनों देश रिश्तों को नये दौर में ले जाने पर सहमत हुए| बैठक के बाद दोनों देशों के बीच पशुपालन, डेयरी और शहरी विकास समझौते हुए|

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने फिनलैंड पीएम जुहा सीपिला के साथ व्यापार और निवेश, नवीकरणीय उर्जा, अंतरिक्ष, कचरा प्रबंधन और शिक्षा जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई| इससे पहले दोनों नेता साल 2016 में मुंबई में मिले थे जब दोनों देशों के बीच ऊर्जा, अंतरिक्ष और शिक्षा क्षेत्र में सहयोग पर सहमति बनी थी|

अपनी तीसरी द्वपक्षीय मुलाकात में पीएम मोदी ने आइलैंड पीएम केटरिन जाकोब्सटोटर के साथ द्वपक्षीय बैठक की| पीएम मोदी ने आइलैंड कंपनियों से भारत में नीली अर्थव्यवस्था और जिओ-थर्मल ऊर्जा, शिक्षा, पर्यटन और संस्कृति में सहयोग को मजबूत करने पर सहमति बनी|

स्वीडन में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी दिन की आखिरी द्वपक्षिय बैठक नार्वे पीएम एरना सोलबर्ग के साथ की| इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश, शिपिंग और पोर्ट-डेवलपमेंट, नीली अर्थव्यवस्था, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य, आईटी, ग्रीन ट्रांसपोर्ट समाधान करने जैसे अहम क्षेत्रों में बातचीत हुई| दोनों देश भविष्य की जरूरतों को देखते हुए एक दूसरे के सहयोग पर सहमत हुए|

यह पहला मौका है जब भारत और नॉर्डिक देशों का शिखर सम्मेलन हो रहा है| मानव विकास के ज्यादातर मानकों पर बढ़िया रिकॉर्ड रखने वाले नॉर्डिक देशों के साथ भारत का सहयोग दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है| नॉर्डिक देशों ने इससे पहले सिर्फ अमेरिका के साथ ही द्विपक्षीय सम्मेलन का आयोजन किया था और वह भी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में| इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बढ़ती ताकत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *