अमृत योजनान्तर्गत स्वीकृत सीवर लाइन के कार्य में गति लाये – उद्योग मंत्री श्री शुक्ल

 रीवा शहर को साफ-सुथरा व प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से अमृत योजनान्तर्गत सीवर लाइन का कार्य कराया जा रहा है इस कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने पर उद्योग मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण एजेंसी को निर्देश दिये कि कार्य में गति लाये ताकि जून माह तक एक जोन का कार्य पूरा हो जाय। उद्योग मंत्री आज रीवा राजनिवास में योजनान्तर्गत कार्य की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान कमिश्नर नगर निगम सौरभ कुमार सुमन, ई.एन.सी. पी.के. कटारे सहित नगर निगम के अधिकारी व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
उद्योग मंत्री ने कहा कि सीवर लाइन के लिये खोदे गये जगह में आधार को मजबूत कराते हुए तत्काल रिफिल कर जगह को समतल किया जाना सुनिश्चित करें ताकि मोहल्ला वासियों को आवागमन की परेशानी न हो। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि कार्य करने वालों की संख्या बढाते हुए तीब्रा गति से कार्य का सम्पादन करायें। उद्योग मंत्री ने कहा कि जहां तक ट्रेक खोदकर पाइपलाइन डाली गयी है वहां के घरों के आउटलेट को जोड़ने का भी लगातार कार्य कराते रहें जिससे नियत समय में कार्य पूर्ण हो। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु अमृत योजनान्र्तगत 200 करोड़ रूपये की लागत से सीवर लाइन कार्य प्रगति पर है जिसके पूर्ण हो जाने पर घरों से निकलने वाला गंदा पानी स्वच्छ होकर नदी या नाले में जायेगा तथा हमारे शहर को सुरम्य व प्रदूषण मुक्त बनाने में मदद मिलेगी। बैठक में कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल, सहायक यंत्री एस.के. चतुर्वेदी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *