प्रदेश में 9 खनिज खण्ड ई-नीलामी के लिये तैयार

खनिज संसाधन का मूल्य 65 हजार करोड़ रुपये निर्धारित

मध्यप्रदेश में खनिज भण्डारों की खोज कर उन्हें खनि-रियायतों के नियमों के अंतर्गत खदानें स्वीकृत की जा रही हैं, ताकि खनिज आधारित उद्योग की स्थापना के साथ-साथ खनिजों का मूल्य संवर्धन सुनिश्चित हो सके तथा इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित हो सकें।

खनिज साधन विभाग ने इस वर्ष 9 खनिज खण्डों को ई-नीलामी से देने के लिये तैयार किया गया है। इनका मूल्य करीब 65 हजार करोड़ रुपये है। इन 9 खनिज खण्डों में छतरपुर जिले की एक हीरा खनिज, सतना जिले की दो चूना-पत्थर खनिज, धार जिले की एक चूना-पत्थर खनिज, रीवा जिले का एक बॉक्साइड खनिज, जबलपुर जिले का एक आयरन खनिज, दमोह जिले के दो चूना-पत्थर खनिज और बैतूल जिले के एक ग्रेफाइट खनिज ब्लॉक शामिल हैं। भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण की स्टेट यूनिट, भोपाल ने 6 अतिरिक्त जी-2 श्रेणी के खनिज खण्ड विभाग को प्रस्तावित किये हैं। इनका परीक्षण किया जा रहा है। इसे भी नीलामी की प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है।

खनिज साधन विभाग ने सतना जिले में तीन चूना-पत्थर खनिज खण्डों का जी-2 स्तर पर एनएमईटी फण्ड से एमईसीएल के माध्यम से अन्वेषण कार्य पूर्ण करवाया है। इसमें लगभग 550 मिलियन टन चूना-पत्थर होने का आकलन किया गया है। इसके अलावा, खनिज विभाग द्वारा धार और नीमच में दो चूना-पत्थर खनिज खण्डों में जी-2 स्तर के अन्वेषण का कार्य मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम के माध्यम से करवाया जा रहा है। इन दो खनिज खण्डों को भी आगामी नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *