संचार क्रांति में विश्व में भारत का दूसरा स्थान

BSNL_logo

देश में 40 करोड़ इंटरनेट यूजर्स
इंदौर मेनेजमेंट एसोसिएशन के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री प्रसाद

 

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने इंदौर मेनेजमेंट एसोसिएशन के कार्यक्रम में कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड व्यावसायिक रूप से बहुत अच्छा काम कर रहा है। इसके हर साल 16 लाख नये ग्राहक बन रहे हैं। देश में 40 करोड़ इंटरनेट यूजर्स बन गये हैं। इंटरनेट के मामले में हमारा स्थान चीन के बाद विश्व में दूसरा है। उन्होंने बताया कि देश में 95 करोड़ व्यक्ति के पास आधार-कार्ड है। ये आधार-कार्ड पूरी तरह ऑनलाइन हैं।

श्री प्रसाद ने कहा कि समाज में विकास की गतिविधियाँ जरूरी हैं। देश में 100 करोड़ मोबाइल हैं, जिनका उपयोग व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है।

एसोसिएशन के श्री शिव मेहता ने कहा कि इंदौर में 5-6 फरवरी को इंटरनेशनल मेनेजमेंट कान्क्लेव किया जा रहा है। कान्क्लेव के अध्यक्ष श्री एम. मोहन ने कहा कि भारत आधुनिक और परम्परा का अदभुत संगम है।

स्वच्छता अभियान का किया अवलोकन

केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने इंदौर जिले में चल रहे अभियान ‘खुले में शौच जाने से मुक्त” का मौरोद ग्राम पंचायत जाकर अवलोकन किया। श्री प्रसाद ने अभियान में कार्यरत बच्चों के योगदान की प्रशंसा की। इस गाँव के 30 से अधिक बच्चे सुबह 4 बजे से उठकर सीटी बजाते हैं और खुले में शौच जाने वालों को सचेत करते हैं, उन्हें समझाते तथा रोकते हैं।

श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिये बच्चों की वानर सेना ने जो कार्य किया वह सभी के लिये अनुकरणीय है। इंदौर के 700 से अधिक गाँव में 10 हजार से अधिक बच्चों की वानर सेना स्वच्छता के लिये पुल बना रही है। उन्होंने कहा कि इस वानर सेना के वे खुद प्रवक्ता बनेंगे और अपने ट्विटर और फेसबुक एकाउंट पर भी इसका उल्लेख करेंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *