रक्षा मंत्री श्रीमती सीतारमण ने देखा रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय

रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने सोमवार को मुरैना स्थित रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय का अवलोकन किया। इस अवसर पर रक्षामंत्री ने संग्रहालय में स्थापित शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।

संग्रहालय के मुख्य भवन में कारगिल विजय के उपलक्ष्य में सैनिकों द्वारा तिरंगा झण्डा फहराने को प्रदर्शित किया गया है। इसके अतिरिक्त चम्बल के जीव-जन्तु, प्राचीन काल की जीवन शैली को फोटोग्राफी के माध्यम से दर्शाया गया है। संग्रहालय में मुरैना जिले के विभिन्न ऐतिहासिक मंदिरों को भी प्रदर्शित किया गया है।

अमर शहीद संग्रहालय में सेना में शहीद हुए जवानों की सूची एवं चम्बल संभाग के राष्ट्रपति पदक, वीरता पदक एवं अन्य पदकों से सम्मानित सैनिकों के छायाचित्रों को भी प्रदर्शित किया गया है। शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की स्मृति में निर्मित इस संग्रहालय में चम्बल की विरासत को संजोया गया है, जिसमें एतिहासिक पर्यटन स्थल, जिले के उद्योग, औषधीय वनस्पतियों एवं उनके महत्व को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है।

रक्षामंत्री श्रीमती सीतारमण का संग्रहालय भ्रमण के दौरान पुरातत्व विभाग के श्री अशोक शर्मा ने हमारी विरासत का स्मति चिन्ह भेंट किया गया। ओमशांति आश्रम की बहन कृष्णा एवं मनीषा राठी ने भी रक्षा मंत्री को स्मति चिन्ह भेंट किये।

इस अवसर पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास पंचायत राज एवं खनन मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे।

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *