जनसम्‍पर्क मंत्री डॉ. मिश्र द्वारा महुअर नदी पर पुल का लोकार्पण

पुल निर्माण से सामाजिक, आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव भी होगा

जनसम्‍पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज दतिया जिले में महुअर नदी पर नव-निर्मित पुल का लोकार्पण किया। ग्राम औरीना के पास 7 करोड़ रुपए की लागत से इस पुल का निर्माण किया गया है।

जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि यह पुल न सिर्फ आवाजाही की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से सकारात्मक बदलाव लाने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। बेहतर सड़कों और पुलों के निर्माण से ग्रामवासियों की दिनचर्या में भी परिवर्तन देखने को मिलता है। लोगों के समय, धन और ऊर्जा की बचत होती है।

डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि भावांतर भुगतान योजना की परिधि को और विस्तृत किया गया है। अब रबी फसल 2017-18 में चना, मसूर, सरसों और प्याज को भी शामिल कर लिया गया है। यही नहीं राज्य सरकार ने गेहूं और धान के समर्थन मूल्य के अलावा 200 रुपए प्रति क्विंटल की सहायता राशि किसानों को देने की व्यवस्था की है। मंडियों में ग्रेडिंग और पैकेजिंग संयंत्र लगाने और भण्डारण के लिए चार माह का शुल्क देने का इंतजाम भी किया गया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *