चम्बल के बीहड़ रह जायेंगे केवल किस्से कहानियों मे

नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लाल सिंह आर्य ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा ‘चम्बल संभाग में बीहड़ को कृषि योग्य बनाने के लिये 1200 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे” को ऐतिहासिक निर्णय बताया है। इसमें बीहड़ों का समतलीकरण कर गरीबों को आवास सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी।

श्री आर्य ने कहा है कि सभी चम्बलवासी मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत कर आभार व्यक्त करते हैं। जनहित में लिये गये इस फैसले से हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। यहाँ पर फल-फूल सहित अन्य कई प्रकार की खेती की जा सकेगी। इससे लोगों को आय के अतिरिक्त साधन मिल सकेंगे और गरीबों के घर में खुशहाली आयेगी।

श्री आर्य ने किसानों को उनकी मेहनत का पूरा मूल्य दिलाने के लिये मुख्यमंत्री कृषि उत्पादकता योजना लागू करने के निर्णय को भी सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि इस योजनांतर्गत वर्ष 2017 में जिस समर्थन मूल्य पर गेहूँ और धान खरीदा गया था, उसमें 200 रूपये प्रति क्विंटल जोड़कर किसानों को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इससे किसानों को लाभ और प्रोत्साहन दोनों मिलेगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *