कम होंगे 29 सामानों और 53 सेवाओं के जीएसटी रेट

गुरुवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद कारोबारियों के साथ ही आम लोगों के लिए भी राहत का एलान किया गया।  कारोबारियों के लिए जहां फॉर्म भरना आसान किया जा रहा है, वहीं 29 सामानों और 53 सर्विस कैटेगरी के लिए जीएसटी के रेट कम किए गए हैं।  जिन चीजों पर रेट कम होंगे उनमें टेलरिंग सेवाएं, आरडब्लूए की सेवाएं तथा डॉयमंड और कीमती धातुएं शामिल हैं।

एक फरवरी को पेश होने वाले बजट से पहले देश के लोगों को सरकार ने एक और तोहफा दिया है।  दिल्ली में हुई जीएसटी काउंसिल की 25वीं बैठक में केंद्र और राज्यों के वित्त मंत्रियों ने दिनभर जीएसटी के तमाम मसलों पर चर्चा की और अंत में कारोबारियों के साथ ही आम लोगों के लिए भी राहत का एलान किया है।  बैठक में कारोबारियों के लिए रिटर्न दाखिल करने के नियमों को थोड़ा और आसान बना दिया है।  सभी तीन जीएसटी रिटर्न जल्द ही एक रिटर्न योजना में बदल दिए जाएंगे।

29 सामानों और 53 सर्विस कैटेगरी के लिए जीएसटी की  नई दरें 25 जनवरी से लागू होंगी।  खास बात ये है कि पीएम आवास योजना पर जीएसटी दर 18 से घटाकर 12 फीसदी कर दी गई है।

 

 

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *