नि:शक्त मेगा कैंप का हुआ शुभारंभ प्रथम दिवस 704 नि:शक्तजन लाभान्वित

rewa9120161b

जिले के अस्थिवाधित व श्रवण वाधित नि:शक्तजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग/उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चार दिवसीय मेगा कैंप का आज स्थानीय माडल स्कूल ग्राउण्ड में राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधिपति चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति अजीत सिंह ने फीताकाटकर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। इस दौरान म.प्र. उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति आलोक अराधे व राजस्थान राज्य सेवा विधिक प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश श्री शर्मा भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में महापौर ममता गुप्ता ने कहा कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा किया जा रहा यह पुनीत कार्य वंदनीय है। नि:शक्तजनों के लिये नि:शक्तता से मुक्ति की दिशा में लिये जा रहे इस कार्य से रीवा के नि:शक्तजन भी लाभान्वित होंगे। सेवाभाव का यह कार्य सेवा के प्रकल्प से जुडा हुआ है जिसका लाभ जिले के वासियों को भविष्य में भी मिलता रहेगा।
इस अवसर पर कलेक्टर राहुल जैन ने बताया कि चार दिवसीय इस मेगा कैंप में जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के नि:शक्त जन लाभान्वित होंगे जिन्हें विश्व प्रसिद्ध जयपुर कृत्रिम पैर यहीं पर बनाकर दिये जायेंगे। उन्होंने जिले के लिये इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुये भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर को साधुवाद दिया जिन्होंने चार दिन तक रीवा में रहकर विकलांगों के लिये कृत्रिम अंग/ उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आग्रह स्वीकार किया। कलेक्टर ने नि:शक्तजन मुक्त जिला बनाने में सभी से सहयोग की अपेक्षा भी की।
शुभारंभ कार्यक्रम में नेत्रहीन विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के सचिव डी.आर. मेहता ने बताया कि विश्व की सबसे बडी विकलांगों के कृत्रिम अंग बनाने वाली इस संस्था सहित 23 अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा अभी तक साढ चौदह लाख कृत्रिम पैर बनाकर लगाये गये हैं। प्रतिवर्ष लगभग 60 हजार कृत्रिम अंग व उपकरण संस्था द्वारा नि:शुल्क प्रदान किये जाते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि रीवा में जब भी जरूरत होगी संस्था अपना सहयोग देगी।
इस अवसर पर चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति अजीत सिंह ने प्रतीक स्वरूप नि:शक्तजनों को ट्रायसाइकिल व श्रवण यंत्र वितरित किये। उन्होंने कृत्रिम अंग बनाने की प्रक्रिया भी देखी। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर. के. श्रीवास्तव, विधायक मनगवां शीला त्यागी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत विभा पटेल, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह सहित न्यायाधीशगण, पार्षद, विभागीय अधिकारी व हितग्राही उपस्थित थे।
मेगा कैंप आयोजन स्थल में नि:शक्तजनों के रोजगार हेतु रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेला भी आयोजित किया गया है। इसी प्रकार मेडिकल टीम द्वारा मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है व पेंशन आदि के प्रकरणों की भी स्टाल लगाकर जानकारी संग्रहित की जा रही है।
वैशाखी के सहारे आये व पैदल चलकर वापस गये – मेगा शिविर में वैशाखी के सहारे आने वाले नि:शक्तजन जयपुर फूट के लगने के बाद पैदल चलकर वापस अपने घर गये। इसी प्रकार नि:शक्तजनों को टायसाइकिल, श्रवणयंत्र, कैलीपर व्हीलचेयर व वैशाखी भी प्रदान की गयी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *