मुख्यमंत्री श्री चौहान होंगे प्रतिष्ठित ली क्वान यू एक्सचेंज फेलोशिप से सम्मानित फेलोशिप पाने वाले श्री चौहान चौथे भारतीय

shivraj singh ji chauhan cm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को सिंगापुर में ली क्वान यू एक्सचेंज फेलोशिप से नवाजा जायेगा। श्री चौहान यह अवार्ड प्राप्त करने वाले चौथे भारतीय हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को यह सम्मान सिंगापुर की 12-15 जनवरी की चार-दिवसीय यात्रा के दौरान 13 जनवरी को दिया जायेगा। इसके पूर्व यह फेलोशिप भारत के योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष श्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया, पूर्व केन्द्रीय विनिवेश मंत्री श्री अरुण शौरी, अविभाजित आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. चन्द्रबाबू नायडू को प्रदान की गई।

ली क्वान यू एक्सचेंज फेलोशिप की स्थापना वर्ष 1991 में की गयी थी। फेलोशिप अपने राष्ट्र के विकास में योगदान के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय सदभावना को बढ़ावा देने के लिये दी जाती है। अब तक इस प्रतिष्ठित अवार्ड से विभिन्न देश के 45 लोगों को सम्मानित किया गया है।

इनमें सर्वश्री डॉ. इब्राहिम शाद (मलेशिया), फिदेल मोहम्मद (इंडोनेशिया), डॉ. थाकसिन शिनावाबा (थाईलेण्ड), हाजी बदरूद्दीन (ब्रूनई), एडगार्डो जेवियर अंगारा (फिलीपींस), झियांग हुईचेंग (चीन), हाजिमे फुनादा (जापान), ट्रूआंगटेन सेंग (वियतनाम), बिल इंग्लिश (न्यूजीलेंड), डॉ. सोमफॉग मोगकहानविलॉय (लाओस), याओ जोंग कियून (कोरिया), डॉ. रिचर्ड हास (अमेरिका), डॉ. ऑन पोन मोनिरॉथ (कम्बोडिया), नोबुताका माचीमुरा (जापान), मैनूअल रोकसास II (फिलीपींस), मुस्तफा मोहम्मद (मलेशिया), राजकुमारी हाजाह मासना (ब्रूनेई), चाऊतुरोन चैसिंग (थाईलेंड), डॉ. श्री मुलयानी (इंडोनेशिया), डेविड मालोने (कनाडा), गयून तान डंग (वियतनाम), डॉ. बासिम अब्दुल्लाह (जोर्डन), डॉ. इर कुनतोरो मांगकुसुब्रोतो (इंडोनेशिया), सेहरी अहमद हुसनी बिन मोहम्मद हनादलाह (मलेशिया), मार्क अरबीब (आस्ट्रेलिया), ग्रेगरी हंट (आस्ट्रेलिया), डॉ. फैंग झींगई (चीन), हु जियोलिन (चीन), लार्ड मनडेलसन (ब्रिटेन), हाजी अबु बेकर बिन हाजी अपोंग (ब्रूनेई), आई पिंग (चीन), साइमन ब्रिजेस (न्यूजीलेंड), डॉ. पीटर आर. ओरसाग (अमेरिका), जॉय हॉकी (आस्ट्रेलिया), मिशेल ए. फलोरनॉय (अमेरिका) कातुसया ओकादा (जापान), वो वान थांग (वियतनाम), नील एस वोलीन (अमेरिका), राजकुमारी बाजराकितीयाभा माहीडॉल (थाईलेंड), हाजी अब्दुल रहमान बिन हाजी इब्राहिम (ब्रूनई), सैफुद्दीन अब्दुल्लाह (मलेशिया), रिकार्डो शैफर (ब्राजील), ग्रेस-पोए लामनसानारेस (फिलीपींस), नेंसी शुकरी (मलेशिया) और गुयेन जूआन फुक (वियतनाम) शामिल हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *