सिंगरौली जिला प्रभारी मंत्री ने 116 हितग्राहियों को भू-खण्ड एवं 24 को वास स्थान प्रमाण पत्र किया वितरित

सिंगरौली जिला प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल  के द्वारा निजी स्वामित्व की भूमियों पर लंबे समय से मकान बनाकर निवासरत 24 व्यक्तियों को भूमि स्वामित्व का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा 116 व्यक्तियों को म.प्र.शासन की भूमि पर लंबे समय से निवासरत व्यक्तियों को आबादी का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार गरीबों के विकास के लिए दृढ़ सकल्पित है, सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ हरहाल में मिले। योजनाओं से कोई पात्र व्यक्ति वंचित न हो अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस पर विशेष ध्यान दें, सरकार की मंशा है कि सबको रहने के लिए आशियाना हो और उसी दिशा में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कार्य किये जा रहे हैं। इस अवसर पर समाजसेवी रामनिवास शाह, सुन्दर शाह, विनोद चौबे, अरूण देव पाण्डेय, सुरेन्द्र पाण्डेय, पार्षद देवेश पाण्डेय, डी.एन.शुक्ला,मधु शर्मा, संजीव अग्रवाल, विनीता कुशवाहा, रूपा झा, अनारकली, जिला पंचायत की सदस्य रानी अग्रवाल, जीएम पीएसजेवाई पतिराज सिंह, लोनिवि के कार्यपालन यंत्री डी.के.सिंह,पीआईयू के एम यू अंसारी आदि मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *