प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों को प्राथमिकता और गंभीरता से लें- उद्दोग मंत्री

जले हुए ट्रांसफार्मर तुरंत ठीक करायें- सिंगरौली जिला प्रभारी ,उद्दोग एवं खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 

कलेक्ट्रेट सभागार में म.प्र.शासन के मंत्री खनिज संसाधन, वाणिज्य, उद्योग व रोजगार व प्रभारी मंत्री सिंगरौली  श्री राजेन्द्र शुक्ला जी के अध्यक्षता, सिंगरौली सांसद  श्रीमती रीती पाठक , सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य, धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम, सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल, चितरंगी विधायक श्रीमती सरस्वती सिंह, मेयर श्रीमती प्रेमवती खैरवार, सीडा अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्रा, नपानि अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा, समाजसेवी व भाजपा जिलाध्यक्ष कांतदेव सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ.रविन्द्र सिंह, कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, जिला पंचायत सीईओ प्रियंक मिश्र आईएएस, सिंगरौली एसडीएम विकास सिंह, देवसर एसडीएम आईएएस ऋतुराज,निगमायुक्त शिवेन्द्र सिंह, खनिज उप संचालक ए.के.राय सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री द्वारा पिछले बैठक के एजेण्डे को हरी झण्डी दी गयी। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का समीक्षा किया गया, जिला पंचायत सीईओ श्री मिश्र के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 30 हजार आवास बनाने का लक्ष्य है। जिसमें अभी 13 हजार आवास बनाये जा रहे हैं और मार्च तक में कार्य पूर्ण हो जायेंगे, साथ ही 20 नवम्बर को आवास दिवस मनाया जायेगा जिसमें 30 प्रतिशत आवास के कार्य पूर्ण हो जायेंगे शेष निर्माण कार्य मार्च तक में पूर्ण कराने का लक्ष्य है हालांकि दिसम्बर तक में दो तिहाई कार्य पूर्ण होंगे। प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल द्वारा निर्देशित किया गया है कि कुछ पात्र छूट गये हैं उनका भी सर्वे कराकर प्रस्ताव भेंजे ताकि उन्हें भी आवास योजना का लाभ मिल सके। सिहावल विधायक द्वारा अवगत कराया गया कि इंदिरा आवास की दूसरी किश्त नहीं मिल पा रही है इसे तत्काल भुगतान कराया जाय, प्रभारी मंत्री द्वारा कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को आवश्यक निर्देश दिए गए। सांसद माननीया श्रीमती रीती पाठक द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना एवं उज्जवला योजना गरीबों के लिए सबसे बड़ी योजना है इससे सरकार की छवि बननी है इस पर अधिकारी विशेष ध्यान दें।
बैठक में सिहावल विधायक  श्री कमलेश्वर पटेल द्वारा सिंगरौली जिले को सूखाग्रस्त प्रभावित जिला घोषित किये जाने मांग उठाया जिसका समर्थन देवसर,चितरंगी और सिंगरौली के विधायक ने किया, प्रभारी मंत्री द्वारा कलेक्टर को निर्देशित किया गया कि पहले इसका सर्वें करा लें। पेयजल समस्या का समीक्षा करते हुए  प्रभारी मंत्री को कलेक्टर  द्वारा अवगत कराया गया कि डीएमएफ फण्ड से 1200 व एनटीपीसी,एनसीएल सीएसआर से स्वीकृत है, डीएमएफ फण्ड से करीब 600 हैण्डपम्पों का टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है कुछ कागजी कार्यवाही प्रगति पर है। प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है कि कागजी कार्यवाही पूर्ण करने के कम से कम 60 दिवस के अंदर 600 हैण्डपम्पों का उत्खनन हरहाल में करा दिया जाय ताकि लोगों को पानी के संकट का सामना न करना पड़े। जियोस सदस्य श्री तिलकराज सिंह ने बिगड़े हुए ट्रांसफार्मरों को अब तक न बदलने का ध्यान आकृष्ट कराया। प्रभारी मंत्री को एमपीईबी कार्यपालन अभियंता मनोज रौतेले के द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में करीब 95 ट्रांसफार्मर जले पड़े हुए हैं 20 प्रतिशत बकाया बिजली बिल करीब 45 ट्रांसफार्मरों से जुड़े उपभोक्ताओं ने जमा किया है संभवतः एक पखवाड़े के अंदर बदल दिये जायेंगे, प्रभारी मंत्री द्वारा शीघ्र बिगड़े हुए ट्रांसफार्मरों को बदलने के निर्देश दिए गये ताकि रबी फसलों की सिंचाई किसान कर सकें।  प्रभारी मंत्री द्वारा कार्यपालन अभियंता एमपीईबी को निर्देशित किया गया है कि गांवों में शिविर लगाये और बकाया बिजली बिल वसूलने की कार्यवाही करें किसी पर मनमानी बिजली बिल न थोपें, उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली मिलनी चाहिए इसकी व्यवस्था करें, माननीय मंत्री जी ने अभियंता के कार्यप्रणाली के प्रति नाराजगी जाहिर की गयी। कार्यपालन अभियंता द्वारा स्टाफ की कमी की समस्या से अवगत कराया गया। साथ ही सिंगरौली में विद्युत का सब डिवीजन खोले जाने का सुझाव दिया। जिसका समर्थन सभी विधायकों व जनप्रतिनिधियों ने किया है। आदिवासी विकास विभाग से दो करोड़ की लागत से विद्युतीकरण कराये जाने के लिए हरी झण्डी दी गयी। ननि अध्यक्ष श्री चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा द्वारा एनटीपीसी के 8 किलोमीटर परिधि में सस्ते दर पर बिजली उपभोक्ताओं को प्रदाय किये जाने की मांग को फिर से दोहराया है। सिंगरौली विधायक श्री वैश्य द्वारा गोभा को एनटीपीसी विन्ध्यांकल के परिधि में शामिल किये जाने का मांग किया गया है।
इस अवसर पर माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा बिजली से वंचित टोला, मोहल्ले को उजाला करने के लिए सौभाग्य योजना चालू किया गया है इस योजना से अब कोई गांव, टोला, घर बिजली से वंचित नहीं रहेंगे, घरों में होने वाले बिजली कनेक्षन के केबल का भुगतान इसी योजना से किया जायेगा।

जिला योजना समिति एवं डीएमएफ की बैठक में माननीय प्रभारी मंत्री एवं सांसद, विधायक तथा अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में जिला खनिज प्रतिष्ठान के लोगों व सिंगरौली विकास कार्यों के पुस्तिका का विमोचन किया गया। कलेक्टर अनुराग चौधरी एवं जिला पंचायत सीईओ प्रियंक मिश्रा द्वारा डीएमएफ का लोगो एवं विकास कार्यों की पुस्तिका तैयार किया गया था।

 

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *