उद्योग मंत्री एवं सांसद ने नगर निगम द्वारा स्थापित जोन कार्यालय का किया शुभारंभ

उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल एवं सांसद जनार्दन मिश्रा ने नगर पालिक निगम रीवा द्वारा चिरहुला कालोनी में स्थापित जोन कार्यालय क्रमांक 4 का शुभारंभ किया। इसके साथ ही शहर में स्थापित अन्य तीन जोन कार्यालय भी आज से क्रियाशील हो गये जिनका शुभारंभ महापौर ममता गुप्ता द्वारा किया गया।
उद्योग मंत्री ने कहा कि शहर के लोगों की समस्याओं के निराकरण हेतु विकेन्द्रीकृत व्यवस्था के तहत स्थापित यह जोन कार्यालय सार्थक सिद्ध होंगे। उन्होंने निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों से अपेक्षा की कि लोगों की समस्याओं के निराकरण में तत्परता बरतें। उन्होंने पार्षद गणों से भी समन्वय बनाकर समस्याओं के निराकरण में सहभागी बनने का आह्वान किया।
उल्लेखनीय है कि म.प्र. स्थापना दिवस से शहर में स्थापित हो रहे जोन कार्यालयों में निर्माण, राजस्व, विद्युत, जल, स्वास्थ्य, हितग्राहीमूलक योजनाओं की शहरवासियों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। शहर में स्थापित चार जोन कार्यालयों में जोन प्रभारी सहित नगर निगम के अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी कार्य करेंगे। यह जोन कार्यालय झंडा परमिट वार्ड क्रमांक 34, नगर निगम कार्यालय, जेपी कालोनी वार्ड क्रमांक 16 व चिरहुला कालोनी वार्ड क्रमांक 44 में स्थापित किये गये हैं। जोन कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिक निगम सतीश सोनी, पार्षदगण, राजेश पाण्डेय, कमिश्नर नगर निगम सौरभ कुमार सुमन, अपर आयुक्त पी.के सिंह, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल, सम्पत्ति अधिकारी अरूण मिश्रा सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *