प्रधानमंत्री ने बहुप्रतिक्षित बीदर से कलबुर्गी रेल मार्ग का लोकार्पण किया

30 वर्षों से लंबित थी परियोजना

यह  रेल लाइन बीदर से कलबुर्गी तक का सफ़र तय करेगी। इस लाइन के ज़रिए बेंगलुरू और मुंबई जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी।इस रेलवे परियोजना को 30 वर्ष पहले शुरू किया गया था।  प्रधानमंत्री ने आज इस110 किलोमीटर रेल सेवा के 72 किमी. खंड का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने इसपरियोजना में हुई देरी के लिए केन्द्र की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार को आड़े हाथों लिया औरकहा कि इसके चलते परियोजना में न केवल देरी हुई बल्कि परियोजना की लागत में भी बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई।प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों ने सिर्फ घोषणाएं करने पर ध्यान दिया और परियोजनाओं को पूरा करने पर कोई ग़ौर नहीं किया। उन्होंने किया कि मौजूदा एनडीएसरकार ने परियोजनाओं को लटकाने और अटकाने के बजाए उन्हें पूरा करने का बीड़ा उठाया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *