अयोध्या बस्ती की गलियो में घूमे मुख्यमंत्री

cm in maihar 4

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अपने मैहर भ्रमण के दौरान नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-9 की अयोध्या बस्ती में गलियो मे घूमकर लोगो से रू-ब-रू बात-चीत की और शासन की योजनाओ के मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन का जायजा लिया। इस दौरान वे अयोध्या बस्ती के वार्ड-9 निवासी उत्तम प्रजापति, अमर बाल्मीक तथा ईदगाह मोहल्ला पुरानी बस्ती निवासी मो. नफीस के घर जाकर उनके परिजनो से मिले और चाय पी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अमर बाल्मीक के घर राहुल मलिक की तीन वर्षीय पुत्री वैष्णवी के इलाज के लिये मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से आवश्यक राशि स्वीकृत करने का अश्वासन देते हुये चिकित्सको को आवश्यक जॉच पश्चात् एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री मो. शरीफ के यहां भी गये और उनकी दोनो पैरो से विकलांग बच्ची शैबुननिशा को भी स्वरोजगार के लिये सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने वार्ड नम्बर-9 की अयोध्या बस्ती तथा सराय मोहल्ला बसोर बस्ती में भी गलियो मे भ्रमण कर वहां आवश्यक अधोसंरचनाए देखी। उन्होने चर्चा के दौरान लोगो को बताया कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि पूरे प्रदेश में गरीब परिवार वर्षो से जिस जमीन पर काबिज है उस जमीन का मालिकाना हक दिये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कमिश्नर और कलेक्टर को तत्काल सर्वे कार्य शुरू कराकर पात्र हितग्राहियो को पट्टा देने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *