रीवा में गरीबों के मकान के लिए 205 करोड़ मंजूर

rsji in rewa 2rsji in rewa

ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल

ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा में गरीब लोगों को मकान उपलब्ध करवाने के लिये राज्य सरकार ने 205 करोड़ मंजूर किये हैं। मकान बनाने का काम तय समय-सीमा में पूरा करवाया जायेगा। ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल आज रीवा में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा और पार्किंग का भूमि-पूजन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रीवा में आने वाले 5 वर्ष में आवास निर्माण के लिये 1093 करोड़ प्राप्त होंगे।

ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा नगर के विकास कार्यों को गति दी गई है। राज्य सरकार ने नगर के सीवरेज सिस्टम के लिये 175 करोड़ और मीठे पानी की व्यवस्था के लिये 25 करोड़ मंजूर किये हैं। रीवा को स्वच्छ-सुन्दर बनाने के लिये डोर-टू-डोर कचरा संग्रह की पहल की गई है। उन्होंने पार्षदों द्वारा नागरिकों से सहमति-पत्र भरवाने के लिये घर-घर सम्पर्क करने की पहल की प्रशंसा की। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आम जनता और जन-प्रतिनिधियों के प्रयासों से ही नगर स्वच्छ और सुन्दर बनेगा। गंदे पानी की निकासी की ठोस व्यवस्था की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिये टेंडर प्रक्रिया चल रही है। रीवा, सीधी और सतना से 500 टन कचरा एकत्र कर बिजली बनाने का कार्य भी जल्द ही शुरू होगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *