शासन द्वारा संचालित योजनाओं का परिणाम मूलक क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-प्रभारी मंत्री

श्रमिकों के पंजीयन हेतु शहडोल जिले में चलाया जायेगा विशेष अभियान

शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने जिले के सभी विभागो के अधिकारियो को निर्देश दिये हैं कि वे शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का परिणाममूलक क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े अधिकारियों का लक्ष्य अंतिम छोर के व्यक्ति के सर्वांगीण विकास पर केन्द्रित होना होना चाहिए। उन्होने कहा कि योजनाओं के क्रियान्यवन में जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के अधिकारियों का समन्वयक होना चाहिए, दोनो की बीच समन्वय होने पर योजनाओं के क्रियान्वयन में सुगमता होगी, सहजता होगी और हम लक्षित हितग्राहियों को लाभान्वित करने मे सफल होंगे। उन्होने कहा कि समन्वय से हम अच्छे से अच्छे परिणाम हासिल कर सकते हैं। प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल आज सर्किट हाउस शहडोल में विभागीय अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गरीबी रेखा की सूची को और अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से अपात्र लोगों के नाम गरीबी रेखा की सूची से काटने की कार्यवाही की जाये, इसके लिये सभी तहसीलों में शिकायत पेटी रखी जायें तथा लोगों से अपात्र लोगों के नाम के संबंध में सुझाव आमंत्रित किये जायें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहडोल जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाये, उन्होने कहाकि जिले में बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुये हैं तथा इनका कार्य कराया जा रहा है, प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण एजेंसियों को उचित दर पर सीमंेट, रेत, गिट्टी आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मजदूर तबके के लोगों को भेजना सुनिश्चित किया जाये। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि शहडोल जिले में कर्मकार मण्डल की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को दिलाने के लिये मजदूरों के पंजीयन का विशेष अभियान चलाया जाये तथा मजदूरों का पंजीयन कर मजदूरों को श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जाये। बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत श्री नरेंद्र मरावी, अध्यक्ष नगर पालिका शहडोल श्रीमती उर्मिला कटारे, कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ल, पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.कृष्ण चैतन्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री लोकेश कुमार जांगीड़, अनुविभागीय अधिकारी जैतपुर श्री सी.एल.चनाफ, अनुविभागीय अधिकारी जयसिंहनगर श्री जवाहर लाल तिवारी एवं सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *