जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया में किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर जनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिला मुख्यालय में पुलिस ग्राउण्ड पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मंत्री डॉ. मिश्र मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। समारोह में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिजन को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने समारोह में सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने संयुक्त परेड का निरीक्षण किया। शांति के प्रतीक गुब्बारे उड़ाने के साथ ही हर्ष फायर किया गया। समारोह में दतिया जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 150 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित किए गए। समारोह में श्रेष्ठ परेड प्रदर्शन के लिए विशेष सशस्त्र बल की 29वीं वाहिनी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। मंत्री डॉ. मिश्र ने युद्ध में शहीद दो जवान की धर्मपत्नी श्रीमती सोमवती वर्मा और श्रीमती प्रभा मिश्रा के साथ ही 10 लोकतंत्र रक्षक सेनानी (मीसाबंदी) का सम्मान भी किया।

इस अवसर पर सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद, गणमान्य नागरिक और आमजन उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *