राजबाड़ा क्षेत्र स्थित गोपाल मंदिर, बाके बिहारी मंदिर और राजबाड़ा भवन का होगा जीर्णोद्धार

कमिश्नर श्री संजय दुबे ने आज राजबाड़ा क्षेत्र स्थित गोपाल मंदिर, बाके बिहारी मंदिर और राजबाड़ा भवन का निरीक्षण किया। उन्होने आयुक्त नगर निगम श्री मनीष सिंह से इन भवनों के जीर्णोद्धार के संबंध में चर्चा की। उन्होने आयुक्त नगर निगम को गोपाल मंदिर और राजबाड़ा भवन के जीर्णोद्धार का काम एक सप्ताह में शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होने खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके बाके बिहारी मंदिर के जीर्णोद्धार का दायित्व इंदौर विकास प्राधिकरण को दिया हैं। इंदौर विकास प्राधिकरण टेंडर प्रक्रिया पूरी करके शीघ्र की बाके बिहारी मंदिर का जीर्णोद्धार करेंगा। मंदिर के पुराने स्वरूप का बरकरार रखते हुए कायाकल्प और नवीनीकरण किया जायेगा।
कमिश्नर श्री दुबे ने अधिकारियों से कहा कि राजबाड़ा क्षेत्र में स्थित सभी पुराने भवनों का जीर्णोद्धार किया जायेगा। इस काम में लगभग 30 करोड़ रूपये खर्च होगें, जिसका अधिकांश भाग राज्य शासन के धर्मस्व विभाग वहन करेगा, शेष राशि नगर निगम इंदौर खर्च करेगा। गोपाल मंदिर, राजबाड़ा भवन और छत्री बाग स्थित छत्रियों के जीर्णोद्धार के लिए नगर निगम इंदौर को निर्माण एजेंसी बनाया गया हैं। उन्होने बताया कि इसी वर्ष इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा राजबाड़ा क्षेत्र स्थित दुर्गा मंदिर का 80 लाख की लागत से जीर्णोद्धार किया गया। उन्होने कहा कि राजबाड़ा क्षेत्र में पुरातत्व विभाग का कार्यालय खोला जायेगा, जहां पर पुरातत्व पर केन्द्रित संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि राजबाड़ा से सटी दुकानों का विस्थापन पुराने एसपी ऑफिस में किया जायेगा। दुकानों का निमार्ण कार्य शुरू हो गया हैं। गोपाल मंदिर के पीछे खाली जमीन पर शापिंग काम्पलेक्स बनाया जायेगा। इन सारे पुरातात्विक महत्व के भवनों का एक साल में जीर्णोद्धार कर दिया जायेगा। ये भवन हमारी पुरातात्विक धरोहर हैं। इन के संरक्षण से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 17 करोड़ की लागत से पूरे राजबाड़ा भवन का जीर्णोद्धार किया जायेगा, टेंडर हो गया है सात दिन में मरम्मत का कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष इंदौर विकास प्राधिकरण श्री शंकर लालवानी, कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े, आयुक्त नगर निगम श्री मनीष सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदौर विकास प्राधिकरण श्री गौतम सिंह आदि उनके साथ थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *