संकल्प नशामुक्ति केंद्र रीवा द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ

नेहरु युवा केंद्र के परिसर में नेहरु युवा केंद्र के कार्यकार्ताओ व संकल्प नशा मुक्ति केंद्र के कार्यकार्ताओ द्वारा स्वच्छता पर संगोष्ठी की गयी | कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूप में संकल्प नशा मुक्ति केंद्र के डाइरेक्टर अरविंद अवस्थी  उपस्थित रहे | कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से स्वच्छता और नशे के दुष्परिणामों पर चर्चा की गयी और सभी कार्यकर्ताओ को शपथ दिलाई गयी हर व्यक्ति कम से कम सौ व्यक्तियों को प्रेरित करे की वे अपने आस पास गन्दगी न करे व जो भी कचरा आसपास के वातावरण में फैला है उसे कूड़ेदान में डालें  | कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए नेहरु युवा केंद्र के परिसर झाड़ू लगाकर सफाई की गयी तथा कूड़े को कूड़े दान में डाला गया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अथिति ने कहा की ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण ही मनुष्य के स्वस्थ्य जीवन का आधार है। ऐसे में हम सभी को मिलजुल कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए | हमें अपने आसपास का वातावरण को साफ सुथरा रखना चाहिए |अरविन्द अवस्थी ने ओगों को समझाया की किस प्रकार हमारे आस पास जो भी कचरा एकत्रित होता है उस से आसपास केवातावरण में गंदगी होती है  और गंदगी की वजह से कई प्रकार की बीमारियाँ होती है जिसे हमारी आर्थिक औरसामाजिक क्षति होती है | इस लिए हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए| नेहरु युवा केंद्र के लेखापाल जग्गनाथ आर पाण्डेय ने कहा की स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन का आधार है और जहाँ स्वच्छता होती है वही पर लक्ष्मी का वास होता है |कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिवाकांत अवस्थी,राजलाल दाहिया , अनामिका सिंह,वर्षा पटेल,सुधीर सिंह, धर्मपाल जैसवाल ,रविशंकर,सोनलदाहिया, रवि सिंह , सालू सिंह, पुष्पराज पटेल,अमित गोंड ,ज्योति शुक्ल , शैलू सिंह , दिनेश कुमार साहू , रीना, स्वाति, शिव बहदुर सिंह श्रोती सिंह , , नीरज, संकल्प नशामुक्ति केंद्र रीवा के कार्यकर्ताविष्णु नारायणमिश्रा , उपस्थित रहे |

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *