रक्तदान कार्यक्रम में शामिल हुये उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल

Rewa-8-2-2017-3b

वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के संस्थापक स्व. नारायण प्रसाद जी गुप्ता (नानाजी) की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वयंबर मैरिज हॉल में वैश्य समाज की युवा इकाई द्वारा किया गया। इस शिविर में खनिज साधन, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी सम्मिलित हुये। उन्होंने रक्तदाताओं से जाकर मुलाकात की और उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किये। इस दौरान लगभग 25 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि जब किसी व्यक्ति के परिजन बीमार होते हैं और उन्हें रक्त की आवश्यकता होती है तब इस रक्त का मूल्य समझ में आता है। आज जिन व्यक्तियों ने रक्तदान किया है उन्होंने बहुत पुनीत कार्य किया है। दूसरों के हित के लिये किया गया कार्य और त्याग हमेशा ही सन्तुष्टि प्रदान करता है। यह रक्त उन व्यक्तियों तक पहुंचेगा जिन्हें इसकी जरूरत है ऐसी उन्होंने अपेक्षा की। उद्योग मंत्री ने कहा कि रक्तदान शिविर के माध्यम से समाज को प्रेरणा मिलेगी। साथ ही लोगों में जागरूकता का भाव पैदा होगा। उन्होंने कहा कि रीवा जिले में रक्तदान के साथ ही नेत्रदान और देहदान करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है जो दूसरों के हित के लिये किया गया एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने इस कार्य के लिये वैश्य समाज को बधाई दी। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष रीवा के पी त्रिपाठी, पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता, संजीव गुप्ता युवा जिला अध्यक्ष, श्रीकृष्ण गुप्ता जिला महामंत्री युवा इकाई, बंशी साहू, मनीष गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, अतुल जैन, वीरेन्द्र आर्य, वैश्य राजकुमार गुप्ता, मंजू खण्डेलवाल, विवेक दुबे, राजेश पाण्डेय, सहित नरेन्द्र गुप्ता, अन्य पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *