वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने मंदाकिनी सीवर प्लान के कार्यो का किया निरीक्षण

satna1120171b

शीघ्र लोकार्पण किये जाने के दिये निर्देश

प्रदेश के वाणिज्य और उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार को अपने चित्रकूट प्रवास के दौरान पावन सलिला मंदाकिनी की स्वच्छता एवं पवित्रता को बनाये रखने महत्वाकांक्षी स्वीकृत मंदाकिनी सीवर प्लान के तहत प्रथम फेज मे कराये गये भरतघाट से लेकर नयागॉव तक परियोजना के अंतिम छोर तक के कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होने इंटरमीडियट और मेन पम्पिग स्टेशन के शेष विद्युत कनेक्शन के कार्य को शीघ्र पूरा कराते हुये सात दिवस के भीतर मंदाकिनी सीवर प्लान को लोकार्पित कराने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और नगर पंचायत चित्रकूट के अधिकारियो को दिये। इस मौके पर महापौर रीवा ममता गुप्ता, एस.डी.एम. ए.पी.द्विवेदी, तहसीलदार जीतेन्द्र वर्मा, एस.डी.ओ.पी. पी.एल.अवस्थी भी उपस्थित थे।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने हनुमान धारा के सडक के किनारे से नयागॉव राघव प्रयाग घाट तक बिछाई गई गंदे पानी की पाईप लाईन और मंदाकिनी नदी के रपटा पुल के समीप बनाये गये दूसरे सम्पवेल का भी निरीक्षण किया। उन्होने मंदाकिनी सीवर प्लान के परियोजना के अंतिम छोर के कार्य आचार्य आश्रम के पीछे नयागॉव मे बनाये गये गंदे पानी को साफ करने फैकल्टेटिव टैंक और एनारोबिक टैंक का भी निरीक्षण किया। एस.डी.एम. और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियो ने बताया कि एनारोबिक टैंक और दोनो फैकल्टेटिव टैंको का निर्मार्ण कार्य पूरा कर लिया गया है। इस प्रकार मंदाकिनी सीवर प्लान के प्रथम चरण के सभी कार्य शत-प्रतिशत पूरे हो गये है। अब सिर्फ इंटरमीडियट और मेन पम्पिंग स्टेशन में 11 के.व्ही. की लाईन का कनेक्शन जोडना बाकी है। इसके लिये म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को साढे 16 लाख रूपये की डिमांड नोट जमा करा दी गई है। नगर पंचायत से अनुबंध के पश्चात् बिजली कनेक्शन होते ही सीवर प्लान अपने कार्यरूप मे आ जायेगा। उद्योग मंत्री ने नगर पंचायत द्वारा शीघ्र विद्युत कम्पनी से अनुबंध करते हुये विद्युत कनेक्शन जोडने की कार्यवाही पूर्ण कर जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में मंदाकिनी सीवर प्लान के प्रथम चरण का लोकार्पण शीघ्र कराने के निर्देश दिये।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *