जिले के विकास कार्यो को तीव्र गति से किया जाये – प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल

291216n1

29-12-16

डीएमएफ प्रावधान के तहत विकास कार्य हेतु 272.60 करोड़ का हुआ अनुमोदन

जिले के विकास कार्यो को तीव्र गति से किया जाये। विकास के कार्यो हेतु जिले में धन की कमी नही है। जो भी कार्य हो वह समय सीमा एवं गुणवक्ता के साथ पूर्ण किया जायें उक्त आशय का उद्बोधन खनिज प्रतिष्ठान (डीएमएफ एवं जिला योजना समिति) के बैठक के दौरान श्री राजेन्द्र शुक्ल माननीय मंत्री म.प्र. शासन खनिज साधन वणिज्य उद्योग रोजगार प्रवासी भारतीय विभाग जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा व्यक्त किया गया। बैठक के पूर्व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.श्री सुदंरलाल पटवा जी के निधन के कारण दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि आर्पित किया गया तत्पश्चात बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई कलेक्टर श्री शिवनारायण सिंह चौहान के द्वारा माननीय मंत्री एवं सम्मानीय सदस्यगणों तथा जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए बैठक में अनुमोदन हेतु प्रस्तावित किये गये डीएमएफ के तहत विकास कार्यो के प्रस्तावों से अवगत कराते हुए बताया कि जिले के विकास हेतु डीएफएफ प्रावधान के तहत 272.60 करोड़ का प्रावधान किया गया है। कार्यपालिका समिति डीएफएफ की बैठक 10.11.2016 में जनप्रतिनिधियों एवं विभागों द्वारा प्राप्त प्रस्ताव पर राशि रूपये 143.39 करोड़ का अनुमोदन किया गया है। इसी तरह से बैठक दिनांक 19.12.2016 में प्राप्त प्रस्तावों के तहत राशि रूपये 129.39 करोड़ के कार्यो का अनुमोदन हेतु प्रस्ताव मंत्री के समक्ष रखा गया है। जिस पर माननीय मंत्री जी द्वारा उपस्थित सदस्यों से कार्यो के चर्चा उपरांत निर्देशित किया गया कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त समस्त प्रस्तावों पर परीक्षण उपरांत संबंधित विभाग से प्रकरण एवं तकनीकी स्वीकृति प्राप्त किया जाये। तथा सर्व सम्मत से उक्त राषि का अनुमोदन किया गया। इस विकास योजना से जिले की स्वास्थ्य एवं शिक्षा पेयजल रोड विद्युत की व्यवस्था को गति मिलेगी जिससे जिले का चौमुखी विकास होगा। आगे सम्मानित जनप्रतिनिधियों के द्वारा माननीय मंत्री जी का ध्यान इस ओर आकर्षित किया कि जिले में लगभग 45 ट्रांसफर्म जले हुए है अभी तक उन्हें बदला नही गया है। जिस पर माननीय मंत्री जी के द्वारा निर्देश दिया गया कि कैम्प आयोजित कर खराब टांसफार्मर जल्द बदला जाये, तथा घरेलू विद्युत 24 घंटे सप्लाई किया जाये तथा सम्मानित विधायकगणों के द्वारा दिये गये प्रस्ताव अनुसार जहॉ विद्युत लाईन नही है वहॉ शीघ्र विद्युत लाईन का विस्तार कराया जाये।
बैठक में उपस्थित विधायक धौहनी कुँवर सिंह टेकाम के द्वारा माननीय मंत्री जी को अवगत कराया गया कि अभी तक कई विद्यालयों में छात्रों की छात्रवृति एवं गणवेश साइकिल का वितरण पिछले वर्षो का नही हुआ है माननीय मंत्री जी के द्वारा जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिया गया कि शीघ्र वितरित कराई जाये। जिसके संबंध में कलेक्टर श्री चौहान के द्वारा माननीय मंत्री जी एवं सम्मानीय विधायकगणों को विश्वास दिलाया गया कि मेरे द्वारा कल की चौपाल कार्यक्रम बरका में आयोजित कर इस समस्या का निराकरण कराया जायेगा। विधायक माननीय मेश्राम के द्वारा यह ध्यान में लाया गया कि डीएफओ के द्वारा अधिकांश पुराने निर्माण कार्य जिनके पूर्व में अनुमाति निर्माण कार्य करने हेतु जारी की गई है। उन्हें निरस्त कर दिया गया है जिससे उन स्थानों के विकास कार्य अवरोध हो गया है जिस पर माननीय मंत्री जी के द्वारा भारी अंसतोष व्यक्त किया गया है तथा निर्देशित किया गया है जो कार्य पूर्व मे स्वीकृत है उन्हें पूर्ण कराया जाये।
वही नगर निगम के महापौर के द्वारा माजन मोड से शहर के बाईपास रोड शीघ्र बनावाये जाने के संबंध में मॉग की गई जिस पर माननीय मंत्री जी के द्वारा निर्देशित करते हुए बताया गया कि शहर में बाईपास रोड का निर्माण अंत्यत जरूरी है जिससे यातायात की व्यवस्था सुगम एवं दुर्घटनों का कम किया जा सके। तथा तत्काल स्वीकृत हेतु कार्य का प्राक्क्लन प्रस्तुत किया जाये एवं सिंगरौली शहर के विकास हेतु अन्य आवश्यकतानुसार कार्य शीघ्र कराये जाए।
बैठक के दौरान माननीय विधायक चितरंगी श्रीमती सरस्वती सिंह के द्वारा स्व.पूर्व मंत्री जगन्नाथ सिंह जी की मूर्ति स्थापित किये जाने की मॉग की गई उक्त मॉग को मंत्री जी के द्वारा तत्काल कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं जिले में अन्य लंबित मूर्तियों की स्थापना हेतु स्थल चयन कर मूर्ति स्थापना किये जाने का कार्य पूर्ण किया जायें। बैठक में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष अजय पाठक के द्वारा भी देवसर के लंबित रोड निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने की मॉग की गई जिसमे मंत्री जी के द्वारा कलेक्टर को निर्देशित करते हुए अतिशीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु कहा। सिंगरौली के विधायक श्री रामलल्लू वैश्य जी के द्वारा सिंगरौली को सुदंर बनाये जाने, लंबित एयर पोर्ट तथा सीधी सिंगरौली रोड मार्ग को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के साथ साथ मांइनिग तथा मेडिकल कालेज का स्थल चयन कर कार्य प्रारंभ कराये जाने की मॉग रखी।
एमपीआरडीसी सडक विकास निगम राष्टीय राजमार्ग सीधी सिंगरौली के कार्य की प्रगति की समीक्षा व्यक्त करते हुए मंत्री जी के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा उपस्थित एचएस के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि कार्य में गति लावें तथा कर्थुआ से देवसर तक टू लेन मार्ग एक माह के अंदर पूर्ण करायें उपस्थित विभागीय अधिकारी के द्वारा बताया गया कि जून 2017 तक में सीधी सिंगरौली राजमार्ग का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
अंत में माननीय मंत्री जी के द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि सम्मानित जनप्रतिनिधियों से प्राप्त कार्य के प्रस्तावों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पूर्ण करें यदि कोई कठिनाई आ रही है तो मुझे अवगत करावें विकास के कार्य किसी भी प्रकार से अवरूद्ध न हो हम सभी को मिल करके सिंगरौली का विकास कार्य करना है। सिंगरौली के विकास कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जावेगी। बैठक के दौरान माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष अजय पाठक, माननीय सांसद प्रतिनिधि अमलेश्वर चतुर्वेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष कांतिदेव राजकुमार खटाई विधायक सिंगरौली श्री रामलल्लू वैश्य, विधायक देवसर श्री राजेन्द्र मेश्राम, विधायक धौहनी श्री कुँवर सिंह टेकाम, सिहावल विधायक श्री कमलेश्वर पटेल, चितरंगी विधायक सरस्वती सिंह, नगर निगम की महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार, नगर निगम अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा, के साथ साथ अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *