संत और समाज की उपस्थिति में नर्मदा सेवा यात्रा अमरकंटक से आज प्रारंभ

111216n27

पर्यावरण और नदी संरक्षण का दुनिया का सबसे बड़ा जनअभियान बनेगा, जीवन का अस्तित्व बचाने के लिये माँ नर्मदा का संरक्षण जरूरी: श्री चौहान

पर्यावरण और नदी संरक्षण के लिये दुनिया का सबसे बड़ा जनअभियान आज मध्यप्रदेश की धार्मिक और पौराणिक नगरी अमरकंटक से शुरू हुआ। नमामि देवी नर्मदे-नर्मदा सेवा यात्रा के रूप में इस महत्वाकांक्षी अभियान का माँ नर्मदा नदी के उद्गम स्थल से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आचार्यों, महामण्डलेश्वरों, संत-महात्माओं, मंत्रिमण्डल के सदस्यों और बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर माँ नर्मदा के जयघोश के साथ शुभारंभ किया गया। सभी संतों ने अभियान की सराहना करते हुये इसकी सफलता की कामना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माँ नर्मदा आज संकट में है। जंगल कम होने से नदी की धार कम हो गई है। जिसने हमें पानी, बिजली, फसलें, फल, फूल सब्जी आदि सबकुछ दिया है। लेकिन हमने उसे प्रदूषित कर विभिन्न बीमारियों का न्यौता दिया है जिससे जीवन का अस्तित्व खतरे में है। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है सम्हलने की और इस अपराध का प्रायश्चित करना का। यह प्रायश्चित वृक्षारोपण करने, जैविक खेती करने, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण से पूरा होगा।

इस ऐतिहासिक अवसर पर आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानन्दगिरी जी महाराज, आचार्य महामण्डलेश्वर चिदानन्दजी महाराज, आचार्य महामण्डलेश्वर कल्याणदासजी महाराज, आचार्य विवेकजी, अखिलेशस्वरानन्द जी महाराज, परमपूज्य संत हरिहरानन्दजी, परमपूज्य संत प्रज्ञा भारती, परमपूज्य संत नर्मदानंद जी आदि संत-महात्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर सहकार्यवाह श्री भैय्याजी जोशी, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री सीताशरण शर्मा, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपानी, गुजरात के गृह मंत्री श्री प्रदीप सिंह जडेजा, सांसद एवं भाजपा अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान, वन मंत्री एवं नर्मदा सेवा यात्रा के प्रभारी मंत्री श्री गौरीशंकर शेजवार, उद्योग एवं खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा श्रम मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, नर्मदा घाटी व सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री श्री संजय पाठक, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, श्री राघवेन्द्र गौतम, राज्य वि.वि.नि. के अध्यक्ष श्री शिवराज शाह, मध्यप्रदेश खनिज निगम के अध्यक्ष श्री शिव चौबे, रा. नेहरू युवा केन्द्र के उपाध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, नर्मदा यात्रा संयोजक डॉ जितेन्द्र जामदार, सांसद श्री ज्ञान सिंह, श्री अजय प्रताप सिंह, सहित बड़ी संख्या में आयोगों के अध्यक्ष, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि धार्मिक नगरी अमरकंटक को सबसे सुंदर तीर्थस्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। नर्मदा नदी में गंदे पानी के प्रवाह को रोकने के लिये साढ़े पंद्रह करोड़ रूपये से सीवेज ट्रीटमेंट प्लान स्थापित किया जायेगा। नर्मदा नदी के तटों पर बसे गरीबों को पक्के मकान बनाकर दिये जायेंगे। साथ ही व्यवस्थित दुकानें बनाई जायेंगी और शहर को नये ढंग से व्यवस्थित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न उद्देश्यों को लेकर शुरू की गई 3334 किलामीटर की यह यात्रा नर्मदा के दोनों तटों से गुजरेगी जो 144 दिन में सम्पन्न होगी। यात्रा के दौरान दोनों तटों पर एक-एक किलोमीटर तक फलदार, छायाछार पौधो का रोपण, स्वच्छता, जैविक खेती, नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा। यह समाज और सरकार के सामूहिक संकल्प का प्रयास होगा। श्री चौहान ने इस संबंध उपस्थ्तिजनों को संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा के तट पर स्थित गांवों में स्वच्छ शौचालय निर्माण और नगरों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था, घाटों में पूजन कुण्ड, मुक्ति धाम, महिलाओं के लिये चेंजिंग रूम का कार्य कराया जायेगा। यात्रा का समापन 11 मई 2017 को अमरकंटक में होगा।

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपानी ने कहा कि माँ नर्मदा गुजरात की जीवनदायिनी है। उन्होंने गुजरात की जनता की ओर से यात्रा की सफलता की शुभकामनाएँ दी। माँ नर्मदा की पवित्रता के संरक्षण में यह अभियान कामयाब होगा। इस कार्यक्रम से ऐसा ही प्रयास गुजरात में करने की प्रेरणा हमें मिली है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश माँ नर्मदा का एक छोर और गुजरात दूसरा छोर है। माँ नर्मदा के जल का उपयोग मानव विकास में हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अथक प्रयास कर माँ नर्मदा का जल गुजरात में पाकिस्तान की सीमा तक पहुँचा दिया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर सहकार्यवाह श्री भैयाजी जोशी जी ने कहा कि भारत की सभ्यता और संस्कृति नदियों के तट पर विकसित हुई है। ऐसी पवित्र भूमि में हम सबको जन्म लेने का अवसर प्राप्त हुआ है जहाँ नदियों को माँ माना गया है। हमारी संस्कृति कहती है पंचभूतों को देवता मानकर उनकी पूजा करें क्यों कि पंचभूतों से ही शरीर का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा नदियां, वृक्ष, प्राकृतिक संसाधन हमारे लिये हैं इसलिये उनका संरक्षण करना हमारा परम कर्तव्य है। किसी भी कारखाने में वृक्ष और जल का निर्माण नहीं होता है। उन्होंने सबसे वृक्ष लगाने का आव्हान किया।
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री सीताशरण शर्मा ने नर्मदा सेवा यात्रा की सराहना करते हुये कहा कि यह अभियान जनकल्याण और प्रदेश की प्रगति में बहुत उपयोगी होगी। इस मौके पर वन मंत्री एवं यात्रा प्रभारी डॉ गौरीशंकर शेजवार ने यात्रा का उद्देश्य बताते हुये कहा कि इस यात्रा का धार्मिक, सामाजिक और वैज्ञानिक महत्व है।
महामण्डलेश्वर परमपूज्य श्री अवधेशानन्दगिरी महाराज जी ने कहा कि मानव का अस्तित्व जल से ही है और सारे संस्कार व संकल्प जल से ही सम्पन्न होते हैं। उन्होंने नदी और पर्यावरण संरक्षण इस अभियान की प्रशंसा करते हुये कहा कि पीने योग्य पानी की मात्रा बहुत कम बची है। भविष्य में जल के लिये युद्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा नदी की मूल उत्पत्ति वृक्षों से हैं। इसलिये इसे जीवंत और पवित्र रखने के लिये एकमात्र अनुष्ठान सघन वृक्षारोपण है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान वृक्षारोपण के लिये वे अनेक संतों के साथ शामिल होंगे। उन्होंने यात्रा की सफलता की कामना की।
परमपूज्य संत महामण्डलेश्वर श्रीसुखदेवानन्द जी ने कहा कि गंगा माँ के जलपान, यमुना के स्नान और माँ नर्मदा के दर्शन से ही मनुष्य पवित्र हो जाता है। दुनिया की एकमात्र नदी माँ नर्मदा है जिसकी परिक्रमा की जाती है। उन्होंने मुख्यमंत्री के यात्रारूपी प्रयास की सराहना की और संस्कृति के उत्थान, सबके कल्याण की कामना की।
परमपूज्य संत महामण्डलेश्वर श्री कल्याणदास जी ने कहा कि माँ नर्मदा के पावन तट पर एक नया इतिहास लिखा जा रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस यात्रा से माँ नर्मदा की कृपा से प्रदेश की सुख-समृद्धि बढ़ेगी।
परमपूज्य संत महामण्डलेश्वर श्री चिदानन्द जी महाराज ने कहा कि जिस दिन शासक अपने को सेवक समझने लगता है उस दिन राज्य के कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान के व्यक्तित्व और कृतित्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज समय आया है नदियों के संरक्षण के लिये आगे आने का। नदियों ने ही सबसे पहले हमें मानव अधिकार संदेश दिया। आज नदियों के अधिकार की बात होनी चाहिये। उन्होंने नदियों के तटों पर फलदार पौधे लगाने और जैविक खेती करने का आव्हान किया।
परमपूज्य संत श्री विवेक जी ने एक कहानी के माध्यम से बताया कि नदियों की परिपूर्णता में संपूर्ण भारत के गौरव सत्य समाहित है। नदियों के किनारे ही सभ्यता और संस्कार के अंकुर विकसित हुये और समाज का निर्माण हुआ। यह भारत के गौरव के पुर्नउद्धभव की यात्रा है। नदियों के संरक्षण और संवर्धन का दायित्व जन-जन का है, इस यात्रा से इस संबंध में जनजागृति आयेगी। परमपूज्य संत श्री दद्दा जी ने भी यात्रा की सराहना करते हुये नर्मदा की शुद्धता और पर्यावरण के संरक्षण के लिये वृक्षों का महत्व बताया। उन्होंने सभी से वृक्षारोपण का आव्हान किया।
रैमनमैग्सेसे पुरस्कार विजेता जलपुरूष श्री राजेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत के कुंभों में नदियों की पवित्रता, पर्यावरण स्वच्छता और सामाजिक समस्याओं पर विमर्श होता था। यात्रारूपी यह प्रयास भी आध्यात्म और समाज के बीच सेतु बनाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि नर्मदा के दोनों तटों को हराभरा बनाना, नदी में गदंगी प्रवाहित न करना समाज का दायित्व है। संतों की भूमिका राज और समाज को जोड़ने की है।
प्रारंभ में आचार्यों, महामण्डलेश्वरों और संतों की उपस्थित में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने माँ नर्मदा के उद्गम स्थल पर माँ नर्मदा की पूजा अर्चना की और चुनरी चढ़ाई। संत-महात्माओं और उपस्थित अतिथियों के उद्बोधन के बाद संत समाज से मुख्यमंत्री ने यात्रा का ध्वज ग्रहण किया और नर्मदा सेवा यात्रा पर प्रस्थान किया। अंत में आभार प्रदर्शन सूक्ष्म एवं लघु उद्योग राज्य मंत्री श्री संजय पाठक ने किया। इस दौरान पूरा वातावरण आस्था और उमंग से परिपूर्ण था।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *