विकास मध्यप्रदेश सरकार का मिशन है-मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल

shdl31020164b

प्रभारी मंत्री ने खैरहा उप स्वास्थ्य केंद्र एवं खैरहा थाने का लोकार्पण किया

प्रदेश के खनिज साधन, उद्योग एवं व्यापार मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा है कि विकास मध्यप्रदेश सरकार का मिशन है। जिसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास है। उन्होने कहा है कि समाज के सबसे कमजोर तबके का विकास करना मध्यप्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होने कहा है कि आज मध्यप्रदेश विकास की दृष्टि से नम्बर-वन प्रदेश है। मध्यप्रदेश में कृषि विकास, औद्यौगिक विकास, शैक्षणिक विकास एवं अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित तीर्थ दर्षन योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, राज्य बीमारी सहायता योजना जैसी अभिनव योजनाओं की देश के अन्य राज्यों में भी चर्चा हो रही है तथा देश के कई राज्यों ने इन योजनाओं को अपनाया है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य तक पहुंचाया है, आज मध्यप्रदेश में समुचित बिजली, खेतों को पानी, गरीबों को 1 रूपए किलो की दर से खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों के हितों का संरक्षण और संवर्द्धन करने वाली सरकार है। जिसने इन वर्गों के कल्याण की दिशा में बेहतर से बेहतर कार्य करने का प्रयास किया है। प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल आज सोहागपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खैरहा में उप स्वास्थ्य एवं थाने के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं, रिक्शा चालकों, हाथ ठेला चालको के लिये भी कई अभिनव योजनाएं संचालित की गई है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री मजदूर योजना के अंतर्गत मजदूर परिवारों को 6 प्रकार की सहायता मुहैया कराई जा रही है। राज्य बीमारी सहायता योजना के अंतर्गत 2 लाख तक की राशि स्वीकृत करने के अधिकार कलेक्टर को मुहैया कराये गये है। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश का सम्मान बढ़ाया है, उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आतंकवादियों के विरूद्ध एक ठोस कार्यवाही की गई है। प्रधानमंत्री की पहल पर हमारे देश के जवानों ने आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुसकर मारा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह हम सभी के लिये गर्व की बात है। उन्होने कहा कि दुनिया को आज भारत की ताकत का एहसास हो गया है, हमारी आंतरिक सुरक्षा मजबूत है वहीं हमारी बाहरी सुरक्षा भी मजबूत है।

उन्होने कहा कि शहडोल जिले में जिला प्रशासन द्वारा गरीब और कमजोर तबके के लोगों को पट्टे बांटने का एक अभिनव कार्य किया गया है। शहडोल जिले में लगभग 88 हजार लोगों को पट्टों का वितरण किया गया है। वही वर्षों से वनों मे रहने वाले लोगों को वनाधिकार पट्टों का भी वितरण किया गया है। समारोह को संबोधित करते हुये अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण श्री रामलाल बैगा ने कहा कि मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश में बैगा विकास प्राधिकरण गठित कर एक इतिहास बनाया गया है। उन्होने कहा कि बैगा विकास अभिकरण का मुझे अध्यक्ष बनाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शहडोल जिले को एक नई सौगात दी है। उन्होने कहा कि शहडोल जिला कृषि प्रधान जिला है, यहां के आदिवासियों की अर्थ व्यवस्था कृषि पर आधारित है। आज प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याजदर पर तात्कालिक आवश्यकताओं के लिये ऋण मुहैया कराया जा रहा है। समारोह को संबोधित करते हुये विधायक जैतपुर क्षेत्र श्री जयसिंह मरावी ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांव गांव में सड़कें बनाकर जोड़ने का कार्य हमारी सरकार ने किया है। उन्होने कहा कि आज गांव तक चमचमाती सड़के हैं। उन्होने कहा कि आज हमारे प्रदेश में सरप्लस बिजली का उत्पादन हो रहा है, खेतों में हरियाली है और लोगों के चेहरे पर खुशहाली है। बच्चों को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समुचित शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। समारोह को पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत जिला पंचायत श्री नरेंद्र मरावी, कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री सुशंात सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल कुमार द्विवेदी, श्री कैलाश विश्नानी, श्री दौलत मनवानी, श्री लक्ष्मण गुप्ता, श्री सुधीर सैनी, श्री दीपक शर्मा, श्री राघवेंद्र तिवारी, श्री रमाशंकर कुशवाहा, श्री अवधेश सिंह, श्री अंजनी सिंह, श्री गणेश रौतेल, डॉ. पासवान, श्री गंगा कचेर, श्री संजय जैसवाल, श्री अमित मिश्रा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण भी किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *