कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब की दरवाजे तक पहुंचाएं- राजेन्द्र शुक्ल

080816n17

शहडोल जिले के हर गांव को समस्या विहीन बनाया जाएगा,गरीब और कमजोर तबके के लोगों के चेहरों में मुस्कुराहट लाना हमारा कर्त्तव्य- प्रभारी मंत्री, प्रदेश में छोटे-छोटे उद्योग लगाकर औद्यौगिक क्रांति लाई जाएगी लोक कल्याण शिविर में प्रभारी मंत्री ने लगभग 800 हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया

मध्यप्रदेश शासन के उद्योग एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होने कहा कि अगर सभी योजनाओं का ठीक से क्रियान्वयन होगा तो सभी गांव और गांव के सभी घर समस्या विहीन होंगें उन्होने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित कराएं और योजनाओं का लाभ गरीब और कमजोर तबके के लोगों की दरवाजे तक पहुंचाएं। उन्होने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार देष की पहली सरकार है जिसने एक रूपए किलो की दर पर खाद्यान्न और नमक मुहैया करा रही है। मध्यप्रदेश में वर्शों से काबिज गरीब तबके के लोगों को भूमि के स्थाई पट्टे दिलाए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला है इससे लाखों गरीब और कमजोर तबके के लोगों को घर बनाने के लिए जमीन मुहैय होगी। उन्होने कहा कि शहडोल जिले में लगभग 31 हजार परिवारों को भू-अधिकार पत्रों का वितरण कर दिया गया है और लगभग 1 लाख भू-अधिकार पत्रों के वितरण का लक्श्य निर्धारित है, जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे भू-अधिकार पत्रों के वितरण के लिए शहडोल जिले में विषेश अभियान चलाएं और जिले के पात्र हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र मुहैया करायें। प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल आज शहडोल जिले के खन्नौध में आयोजित जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर एवं हितग्राही सम्मेलन में ग्रामीण जनों को संबोधित कर रहे थे। लोक कल्याण शिविर का शुभारंभ प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित खेत सड़क योजना और सुदूर सम्पर्क योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों को मिला है। आज गांवों में अच्छी सड़को के कारण गांव जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालयो से सीधे जुड़ गये हैं। उन्होने कहा कि जब तक दूर दराज के गांव के क्षेत्र शहरों से नहीं जुड़ेंगें तब तक गांवों का समुचित विकास संभव नहीं है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इसी को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश सरकार गांवों और खेतों को सड़कों से जोड़ रही है और गांव और खेत तक सड़कें बना रही है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में लगभग 35 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता बढ़ी है वही आज मध्यप्रदेश 15 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन कर दूसरे राज्यों को बिजली मुहैया करा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश मे बिजली की कोई कमी नहीं है, प्रदेश के नागरिकों और किसानों को समुचित बिजली मुहैया कराई जा रही है। उन्होने कहा कि विद्युत के वितरण की माकूल व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति में गतिरोध उत्पन्न होता है। प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ऐसे गांव जहां ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण या अन्य कारणों से विद्युत की समुचित आपूर्ति नही हो पा रही है उन ग्रामों का भ्रमण करे, ट्रांसफार्मरों को सुधारे और दूर -दराज के गांवों मे रहने वालों को समुचित बिजली मुहैया करायें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना देश की अभिनव योजनाएं हैं। इन योजनाओं का लाभ किसानों और पात्र हितग्राहियों को पहुंचना ही चाहिए। उन्होने कहा कि सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम पंचायतों के सचिव एवं कृषि विभाग के अधिकारी उक्त बीमा योजनाओं की जानकारी ग्रामीण जनों तक पहुंचाएं तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलाएं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री की अपील पर साधन सम्पन्न वर्ग के लोगों द्वारा गैस की सब्सिडी छोड़ने के कारण आज देश के कमजोर और गरीब तबके की महिलाओं को निःशुल्क गैस के कनेक्षन दिए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि इस अभिनव योजना के तहत प्रथम चरण में लगभग 5 करोड़ परिवारों को सीधा लाभ होगा। प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मजदूर सुरक्षा योजना, कर्मकार मंडल द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें मिलना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि गरीबों के चेहरों में मुस्कराहट लाना और गरीब व कमजोर तबके के लोगों के जीवन में खुशहाली और सम्पन्नता लाना मध्यप्रदेश सरकार का सपना है। इस सपने को हम सब मिलजुलकर पूरा करेंगें यह संकल्प लें। समारोह को संबोधित करते हुये विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार चाहती है कि हम सभी का विकास हो, मध्यप्रदेश सरकार विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, जिनका लाभ पात्र हितग्राहियों को मिल रहा है। उन्होने कहा कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत शहडोल जिले में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को चिन्हित किया गया था उन्हे हितलाभों का वितरण लोक कल्याण शिविरों में किया जा रहा है जो एक सकारात्मक पहल है। समारोह को संबोधित करते हुये अध्यक्ष जिला पंचायत श्री नरेंद्र मरावी ने कहा कि लोक कल्याण शिविर के माध्यम से योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहंुचती है और पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाता हैं जो मध्यप्रदेश सरकार का सराहनीय कार्य है। समारोह को संबोधित करते हुये उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती पूर्णिमा तिवारी ने कहा कि लोक कल्याण शिविरों में आम जनों की समस्याएं सुनी जाती हैं और उनका निराकरण किया जाता है। उन्होने कहा कि लोक कल्याण शिविरों का आयोजन दूर दराज के क्षेत्रों में होना चाहिए तथा दूर दराज के लोगों की समस्याएं भी निराकृत होना चाहिए। समारोह को  संबोधित करते हुये अध्यक्ष जनपद पंचायत गोहपारू श्रीमती नीलम सिंह मरावी ने कहा कि आज भी कई योजनाओं की जानकारी ग्रामीणजनों को नहीं है। उनका कहना था कि क्षेत्र के दूर दराज के गांवों में लोक कल्याण शिविरों का आयोजन किया जाए तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए तभी कमजोर और गरीब तबके के हितग्राही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगें। लोक कल्याण शिविर को कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला ने भी संबोधित किया। लोक कल्याण शिविर मे प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला द्वारा हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्रों, वनाधिकार पत्रों, राशन कार्डों का वितरण किया गया। वहीं निःशुल्क सायकल योजना के तहत 30 छात्राओं को सायकलों का वितरण भी किया गयां। लोक कल्याण शिविर में पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य श्री तेज प्रताप सिंह उइके, श्री कमलेश तिवारी, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गोहपारू श्री सुधीर सिंह, श्री त्रिभुवन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.पी.द्विवेदी, उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉ. जीतेंद्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती उपासना राय, महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती राधिका खुसरों, सरपंच खन्नौधी श्रीमती फूलबाई सिंह, श्री गजेंद्र चतुर्वेदी, श्री अरूण गौतम, राजेंश चतुर्वेदी, श्री संजय तिवारी एंव बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *