रीवा में नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 29 अगस्त से

रीवा में नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 29 अगस्त से
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे शुभारंभ
त्योंथर, डभौरा, सिरमौर व मऊगंज में भी आयोजित होगा स्वास्थ्य शिविर
कलेक्टर ने शिविर आयोजन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की

रीवा 27 अगस्त 2024. जिला मुख्यालय में 29 अगस्त से तीन दिवसीय नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में किया जायेगा। शिविर का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल प्रात: 10 बजे करेंगे। इसी प्रकार त्योंथर में एक सितंबर को, डभौरा में 2 सितंबर को, सिरमौर में 3 सितंबर को तथा मऊगंज में 4 सितंबर को मेगा स्वास्थ्य शिविर में उम्मीदों वाली बस के माध्यम से जाँच की जाएगी।
श्री अरविंदों चिकित्सालय इंदौर के कुशल चिकित्सा विशेषज्ञों के दल द्वारा संभाग में असंचारी रोगों, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, स्टोक, कैंसर, शिशु रोगों, दंत रोग एवं आँख की जाँच तथा महिलाओं में व्याप्त कैंसर की जाँच, परामर्श एवं निवारण किया जाएगा साथ ही रोगों की स्क्रीनिंग की जाकर समुचित उपचार भी किया जायेगा। स्वास्थ्य शिविर में चलित वूमेन्स वेलनेस हास्पिटल ऑन व्हील्स डायग्नोस्टिक बसों में कैंसर स्क्रीनिंग हेतु ब्रोस्ट स्क्रीनिंग, सर्वाइकल कैंसर, ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग की जायेगी तथा मरीजों को इलाज किया जायेगा। इसी प्रकार आई क्लीनिक बस द्वारा मोतियाविंद एवं अन्य नेत्र रोग संबंधित बीमारियों की अत्याधुनिक मशीनों द्वारा जांच की जायेगी।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने शिविर आयोजन की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि शिविर में आने वाले मरीजों को लाने की माइक्रो प्लानिंग करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इसी प्रकार अनुभाग स्तर में भी शिविर आयोजन दिवसों में मरीजों को शिविर स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्थाओं का पूर्व से आकलन कर लें। कलेक्टर ने कोमल स्पर्श अभियान के तहत प्रसव के उपरांत 48 से 72 घंटे के नवजात शिशुओं में जन्मजात विकारों की नि:शुल्क स्क्रीनिंग शुभारंभ के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि शिविर स्थल में ही मुख्यमंत्री श्री शुक्ल नि:शुल्क न्यू बॉर्न स्क्रीनिंग का शुभारंभ करेंगे जिसमें थायराइड, खून की कमी, सिकल सेल, मधुमेह एवं अन्य जन्मजात बीमारियों की जाँच एवं आगामी उपचार संभव हो सकेगा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के समन्वय से कार्य किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर के व्यवस्थित आयोजन की सभी तैयारियाँ सुनिश्चित कराएं। उन्होंने डीन मेडिकल कालेज से इंदौर से आने वाले चिकित्सकीय दल के आवास सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारियों की जानकारी ली। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, डीन डॉ सुनील अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ संजीव शुक्ला, अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, डॉ नरेश बजाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय सहित सभी एसडीएम, बीएमओ व सीडीपीओ उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *