माइक्रो आब्जर्वर पूरी जिम्मेदारी से करें कार्य – जिला निर्वाचन अधिकारी

माइक्रो आब्जर्वर पूरी जिम्मेदारी से करें कार्य – जिला निर्वाचन अधिकारी
माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

रीवा 06 अप्रैल 2024. लोकसभा निर्वाचन 2024 के शांतिपूर्ण व निष्पक्ष निर्वाचन के उद्देश्य से जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों में माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं। इन्हें चुनाव की निगरानी का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों की प्रक्रिया का प्रशिक्षण कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में दिया गया।

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर पूरी जिम्मेदारी से अपना कार्य करें। उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया में निगरानी के लिए तैनात किया गया है। मतदान दल के सदस्य आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदान सम्पन्न करा रहे हैं अथवा नही इसकी रिपोर्ट उन्हे आब्जर्वर को करनी है। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बिन्दुओं पर निगरानी करके रिपोर्ट केवल चुनाव प्रेक्षक को ही सौंपे। आपको मतदान प्रक्रिया में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करना है। पूरी गंभीरता के साथ संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया पर निगरानी रखें तथा यह देखें कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार निर्वाचन कार्य संपन्न हो। उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर मतदान दल के लीडर की तरह कार्य करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराएं तथा दल के साथ समन्वय बनाकर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि जिस मतदान केन्द्र में माइक्रो आब्जर्वर की ड¬ूटी लगी है वह उसी मतदान केन्द्र में निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए मतदान भी कर सकते हैं। माइक्रो आब्जर्वर को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों की प्रक्रिया सहित उनके कत्र्तव्यों व प्रस्तुत किए जाने वाली रिपोर्ट का प्रशिक्षण डॉ अमरजीत सिंह द्वारा दिया गया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, एलडीएम संजय निगम, गोपाल श्रीवास्तव सहित माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *