राजस्व महाअभियान में 20 हजार से अधिक प्रकरणों का हुआ निराकरण

राजस्व महाअभियान में 20 हजार से अधिक प्रकरणों का हुआ निराकरण

रीवा 03 मार्च 2024. शासन के निर्देशों के अनुसार रीवा जिले में 16 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व प्रकरणों को दर्ज करने तथा निराकृत करने का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 20 हजार से अधिक राजस्व प्रकरण निराकृत किए गए। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि राजस्व महाअभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत में बी-1 का वाचन कराया गया। अभियान के दौरान सभी एसडीएम ने प्रकरणों की सुनवाई करके दो हजार 308 प्रकरणों का निराकरण किया। इनमें एक साल से अधिक समय से लंबित 495 प्रकरण शामिल हैं। अभियान के दौरान तहसीलदारों ने नामांतरण के 11 हजार 750 प्रकरण निराकृत किए। इस अवधि में नामांतरण के आठ हजार 820 प्रकरण दर्ज भी किए गए। तहसील न्यायालयों में सीमांकन के तीन हजार 568 निराकृत किए गए। इसमें तीन माह से एक वर्ष तक की अवधि के 386 प्रकरण शामिल हैं। तहसीलों में अभियान के दौरान बंटवारे के तीन हजार 194 प्रकरण निराकृत किए गए। इनमें तीन माह से एक वर्ष तक की अवधि के लंबित 251 प्रकरण शामिल हैं। सभी निराकृत प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज किया जा रहा है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *