कलेक्टर ने डभौरा अंचल में औद्योगिक क्षेत्र के लिये चयनित भूमि का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने डभौरा अंचल में औद्योगिक क्षेत्र के लिये चयनित भूमि का किया निरीक्षण
प्राथमिक औपचारिकताओं की पूर्ति कर भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया सुनिश्चित करें – कलेक्टर

रीवा 21 फरवरी 2024. औद्योगिक केन्द्र विकास निगम द्वारा डभौरा अंचल में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने के उद्देश्य से विभिन्न ग्रामों में रिक्त जमीनों का चिन्हांकन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने डभौरा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान चिन्हांकित भूमियों का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने घूमन कला, डभौरा, मडरौड तथा कोटा में रिक्त भूमि के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया सुनिश्चित करायें ताकि यहां अधोसंरचना की प्राथमिक आवश्यकताओं की पूर्ति कराई जा सके। उन्होंने कहा कि रिक्त भू-भाग में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना से औद्योगिक इकाइयाँ खुलेंगी और निवेश आयेगा जिससे क्षेत्र का विकास होगा तथा रोजगार की भी उपलब्धता होगी। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र प्रयागराज से सीधे जुड़ेगा तथा रेलवे की भी कनेक्टिटी है जिससे उद्योग स्थापना में मदद मिलेगी। उन्होंने राजस्व विभाग एवं औद्योगिक केन्द्र विकास निगम को समन्वय बनाकर सभी औपचारिकताओं की पूर्ति करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सिरमौर जनपद अन्तर्गत ग्राम रूझौही में रिक्त भू-भाग में ग्रीन एनर्जी उद्योग अथवा सोलर पार्क अथवा उद्योग स्थापना की बात कही। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, सहायक कलेक्टर सोनाली देव, एसडीएम रामनिवास सिकरवार, क्षेत्रीय प्रबंधक एमपीआईडीसी यूके तिवारी, केके गर्ग उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *