अग्रवाल समाज द्वारा निर्मित अमृत हाल का लोकार्पण

290516n13

प्रदेश के ऊर्जा खनिज साधन जनसंपर्क मंत्री तथा सतना जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार को सतना नगर के प्रवास के दौरान बूटीबाई स्कूल में अग्रवाल समाज द्वारा जनसहयोग से नवनिर्मित अमृत हाल का विधिवत् लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होने अमृत हाल के निर्माण में सहयोग देने वाले सभी सामाजिक बन्धुओ का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस अवसर पर महापौर ममता पाण्डेय, राज्य पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य लक्ष्मी यादव, कलेक्टर नरेश पाल, विन्ध्य चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल भी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने अग्रवाल समाज द्वारा जनसहयोग से 72 हजार वर्गफिट एरिया में नवनिर्मित अमृत हाल की शिलापट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। उन्होने कहा कि अग्रवाल समाज का विभिन्न क्षेत्रो में योगदान रहा है। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का श्रेय भी ज्यादातर इसी समाज को दिया जाता है। उन्होने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन करने की प्रेरणा और अनुसरण अब हर समाज करने लगा है। राज्य सरकार भी सामाजिक सरोकारो के तहत बेटियो के विवाह की जिम्मेदारी उठा रही है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत लगभग साढे तीन लाख बेटियो का विवाह सरकार ने कराया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनसहयोग से निर्मित यह अमृत हाल आमजन के लिये भी उपयोगी साबित होगा। उन्होने आर्थिक सुरक्षा की गारंटी वाली प्रधानमंत्री जन-धन बीमा सुरक्षा योजना मे गरीबो को सुरक्षा कवच दिलाने के कार्य में सामाजिक संस्थाओ से भी आगे आने की अपील की।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *