सजे-धजे वाहन और गुब्बारों से दिया जा रहा मतदाता जागरूकता का संदेश
सजे-धजे वाहन और गुब्बारों से दिया जा रहा मतदाता जागरूकता का संदेश
रीवा 26 अक्टूबर 2023. विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले भर के नगरीय निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट कार्यालय तथा कमिश्नर कार्यालय में विशाल रंग-बिरंगे गुब्बारे के माध्यम से लोगों को 17 नवम्बर मतदान तिथि की जानकारी दी जा रही है। इन विशाल गुब्बारों को कोतूहलवश देखकर आमजनता सहज ही मतदान दिवस की जानकारी प्राप्त कर रही है। इसमें मतदान करेगा रीवा नारे से भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी तरह 26 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में मेगा जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में सजे-धजे वाहन से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। वाहन को फूलों से सुंदर तरीके से सजाया गया है। इसमें चारों ओर मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। यह प्रचार वाहन नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर मतदाताओं को मतदाता जागरूकता के संदेश दे रहा है।