विकास रथ जिले भर में कर रहे हैं भ्रमण, आमजनों को दे रहे हैं विकास योजनाओं की जानकारी

रीवा 11 सितम्बर 2023. शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में चार विकास रथ भ्रमण कर रहे हैं तथा आमजनों को विकास योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। विकास रथ 5 अक्टूबर तक जिले के नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डों तथा ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेंगे। इन रथों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं की एक घण्टे की फिल्म दिखाई जा रही है। इसके साथ-साथ रथ से प्रसिद्ध कलाकार रघुवीर यादव द्वारा गाए गए मध्यप्रदेश गान एवं अन्य गीत प्रसारित किए जा रहे हैं। रथों के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रदेश में कृषि और सिंचाई के विकास, केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, महिला स्वसहायता समूहों की सफलता, प्रदेश में महिला सशक्तिकरण तथा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जा रही हैं।

12 सितम्बर को ग्राम पहाड़ी, ठुर्रिहा, बरावं एवं धोबिहा का भ्रमण करेंगे। विधानसभा गुढ़ में 12 सितम्बर को ग्राम बदवार, देवरी इटार पहाड़ एवं हिनौती का रथ भ्रमण करेंगे। विकास रथ विधानसभा क्षेत्र रीवा में 12 सितम्बर को 31 से 35 वार्ड तक के क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। विकास रथ विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में 12 सितम्बर को ग्राम लुचकी, गोहाना, दादर तथा उसकी में भ्रमण करेगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *