विकास पर्व पर हुआ सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण

रीवा 22 जुलाई 2023. विकास पर्व के अवसर पर आज शहर के वार्ड क्रमांक 26 में रामसिया पटेल के घर से एमपी सिंह के घर तक 13.83 लाख रूपये से डब्ल्यूबीएम सड़क व आरसीसी नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेंद्र शुक्ल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रीवा का चहुमुखी विकास किया जा रहा है। रीवा महानगर की तर्ज पर विकसित हो रहा है। यहां मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति प्राथमिकता से की जा रही है। उन्होंने शहर एवं जिले के विकास का अपना संकल्प दोहराया। वार्ड क्रमांक 26 में लगभग 8 करोड की योजनाएं स्वीकृत हैं जिनका टेंडर हो चुका है और लगभग तीन करोड़ की योजनाओं का टेंडर प्रस्तावित है वार्ड के विकास हेतु धन की कमी आड़े नहीं आएगी एवं सतत विकास किया जाएगा। सरकार की प्राथमिकता है की अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ पहुंचाया जाए और इसी दिशा में कार्य किया जा रहा है चाहे वह लाड़ली लक्ष्मी योजना हो लाडली बहना योजना हो, यह सारी योजनाएं समाज के अंतिम छोर तक पहुंचने वाली योजनाएं है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर निगम रीवा के स्पीकर श्री व्यंकटेश पांडे ने कहा की नगर निगम के समस्त वार्डों के विकास हेतु हम सभी तत्पर हैं । कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष श्री दीनानाथ वर्मा ने भी अपना उद्बोधन दिया ।
इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष वेंकटेश पांडे, नेता प्रतिपक्ष दीनानाथ वर्मा, निगम आयुक्त संस्कृति जैन,एस डी एम अनुराग तिवारी, सी एस पी शिवाली चतुर्वेदी, अधीक्षण यंत्री शैलेंद्र शुक्ला, मंडल अध्यक्ष शिवम द्विवेदी, पार्षद अंबुज रजक, राजगोपाल मिश्रचारी, एसएल दहायत अन्य विभाग के अधिकारी ,वार्ड के पार्षद निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में मोहल्लावासी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *