प्रधानमंत्री श्री मोदी का रीवा आगमन प्रदेश के लिए गौरव और आनंद का विषय – मुख्यमंत्री

अद्भुत एवं अभूतपूर्व कार्यक्रम की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें – मुख्यमंत्री
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर रीवा आएंगे प्रधानमंत्री श्री मोदी
रीवा 13 अप्रैल 2023. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी रीवा पधार रहे हैं। यह प्रदेश के लिए गौरव और आनंद का विषय है। पंचायत राज दिवस पर हो रहे इस आयोजन में अधिक से अधिक पंचायत प्रतिनिधि तथा जन-प्रतिनिधि सम्मिलित हों। जन-कल्याण और विकास के लिए क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं में प्रदेश की उपलब्धि को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाए। यह कार्यक्रम अद्भुत एवं अभूतपूर्व हो इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जांय। यह कार्यक्रम सभी के समन्वय से किया जाय। मुख्यमंत्री जी गतदिवस वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री मोदी की 24 अप्रैल को प्रस्तावित रीवा यात्रा के लिए तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पंचायती राज दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने वाले नागरिकों की बैठक और पेयजल आदि की संवेदनशीलता के साथ व्यवस्था की जाए। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर रीवा के एस.ए.एफ. ग्राउण्ड में कार्यक्रम होगा इसके लिए तैयारियां आरंभ कर दी गयी हैं। इस अवसर पर जानकारी दी गयी कि प्रधानमंत्री श्री मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे। साथ ही जल जीवन मिशन के 7 हजार 573 करोड़ रूपये के विभिन्न कार्यों का भूमि-पूजन होगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, आजीविका मिशन, अमृत सरोवर, जल जीवन मिशन और प्रदेश में विकसित हो रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
इससे पूर्व वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के विभिन्न धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के संबंध में बैठक ली। उन्होंने रीवा जिले के त्योंथर में कोलगढ़ी के पुर्नरूद्धार के लिए बनायी गयी कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण देखा तथा निर्देश दिये कि कोलगढ़ी में कोल समाज के गौरव का प्रदर्शन हो। यहां के राजा एवं उनके वंश तथा उनके द्वारा क्षेत्र व समाज के लिए किये गये कार्यों का भी उल्लेख हो ताकि यह श्रद्धा का केन्द्र बने। इसका व्यवस्थित ढंग से पुर्नरूद्धार हो ताकि यहां कोल समाज के कार्यक्रमों का आयोजन हो सके। वीडियो कान्फ्रेसिंग में रीवा एनआईसी में उपस्थित विधायक त्योंथर श्री श्यामलाल द्विवेदी ने राय दी कि कोलगढ़ी में भगवान बिरसा मुण्डा की मूर्ति की स्थापना की जाय। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा की मूर्ति के साथ-साथ कोल वंश के राजा की भी मूर्ति कोलगढ़ी में स्थापित कराई जायेगी। वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *