विन्ध्य क्षेत्र में दो लाख 89 हजार 179 करोड़ के निवेश का मिला प्रस्ताव

रीवा 17 जनवरी 2023. हाल ही में इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की गई। इसमें विन्ध्य क्षेत्र में पहली बार बड़े निवेश के प्रस्ताव मिले। विन्ध्य क्षेत्र के रीवा और शहडोल संभाग में दो लाख 88 हजार 179 करोड़ रुपए के प्रस्ताव मिले हैं। यह प्रस्ताव जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम तथा ग्वालियर-चंबल संभाग के निवेश प्रस्तावों की तुलना में अधिक हैं। विन्ध्य क्षेत्र से अधिक निवेश का प्रस्ताव सिर्फ प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर तथा मालवा निवाड़ क्षेत्र को मिले हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इन्वेस्टर्स मीट में विभिन्न विभागों को प्राप्त निवेश प्रस्तावों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा उन्हें धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक आदेश जारी करने के निर्देश दिए।
विन्ध्य क्षेत्र को औद्योगिक निवेश के लिए मिले बड़े प्रस्तावों के संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि विन्ध्य क्षेत्र में भरपूर संसाधन उपलब्ध हैं। यहाँ बड़े पैमाने पर सीमेंट उद्योग तथा एनर्जी सेक्टर के बड़े उद्यम संचालित हैं। क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में जमीन उपलब्ध है। रीवा में तीन नए औद्योगिक केन्द्रों का विकास किया जा रहा है। रेलवे और हाइवे का भी क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। रीवा में हवाई अड्डे के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुछ ही वर्षों में ललितपुर, सिंगरौली, रेलवे लाइन का कार्य भी पूरा हो जाएगा। बाणसागर बांध के रूप में हमारे पास अपार जलराशि मौजूद है। इन संसाधनों की जानकारी सोशल मीडिया, सभा-सम्मेलनों तथा अन्य माध्यमों से लगातार निवेशकों को दी जा रही है। जिसके कारण निवेश के बड़े प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं। इन्वेस्टर्स मीट में पहली बार विन्ध्य क्षेत्र ने अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज कराई है। यह विन्ध्य के तेजी से हो रहे विकास का परिणाम है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *