एनडीआरएफ टीम ने रीवा में किया आपदा प्रबंधन का मॉक प्रदर्शन

रीवा 22 दिसम्बर 2022. किसी भी प्रकार की आपदा को अचानक आने पर उससे कैसे निपटना है आपदा प्रबंधन को नियंत्रित करते हुए किस प्रकार से राहत एवं बचाव कार्य करना चाहिए, का रोमांचक और अद्भुत मॉक प्रदर्शन स्थानीय ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज में एनडीआरएफ टीम वाराणसी द्वारा एनडीआरफ कमांडेंट  मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन तथा पर्वेक्षक  रामभवन सिंह (उपकमांडेंट) , निरीक्षक  पंकज कुमार सिंह में किया गया। प्रदर्शन में जिले के विभिन्न विभाग जैसे स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व विभाग, होम गार्ड ने भाग लिया। सबसे पहले ई ओ सी से दोपहर 13:35 बजे खबर मिली की रीवा जिले में भूकंप आया है जिसकी तीव्रता 6.5 रिएक्टर स्केल है भूकंप में सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका ठाकुर रणमत सिंह कालेज का पाया गया वहां पर दो मंजिला बिल्डिंग व सीढ़ियां ध्वस्त हो गई हैं ई ओ सी ने इसकी सूचना एनडीआरफ टीम को दी जिले में पहले से मौजूद 26 सदस्य एनडीआरएफ टीम 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गई और मौजूद अधिकारियों से संपर्क किया और तत्काल राहत और बचाव अभियान शुरू किया तथा फंसे हुए लोगों को अत्याधुनिक मशीनों व वैज्ञानिक तरीकों को अपनाते हुए सुरक्षित बाहर निकाला तथा प्राथमिक उपचार दिया व उच्च चिकित्सा हेतु एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। एनडीआरएफ के जवानों द्वारा प्रस्तुत किए गए राहत एवं बचाव कार्य के प्रदर्शन को देखकर प्राध्यापक एवं जिले के अधिकारियों तथा दर्शकों द्वारा उनके अदम्य साहस और तत्परता की मुक्त कंठ से सराहना की गयी। इससे पूर्व एनडीआरएफ की टीम तथा अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबंधन से निपटने तथा तैयारियों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *