केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 दिसम्बर को करेंगे मोहनिया टनल का लोकार्पण

कार्यक्रम में 2443 करोड़ रुपए के कार्यों का होगा भूमिपूजन एवं लोकार्पण
आयोजन के संबंध में तैयारी बैठक संपन्न

रीवा 06 दिसम्बर 2022. केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 10 दिसम्बर को रीवा-सीधी सड़क मार्ग पर स्थित मोहनिया टनल का लोकर्पण करेंगे। इस अवसर पर 2443 करोड़ रुपए के सड़क निर्माण के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी होगा। कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में तैयारी बैठक पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल एवं कलेक्टर मनोज पुष्प की उपस्थिति में संपन्न हुई।
कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में मंच व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था तथा हेलीपैड व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए। कार्यक्रम के दिन रीवा से सीधी मार्ग आवागमन को रोकने के संबंध में चर्चा हुई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वैकल्पिक मार्ग का चयन कर निर्धारण करें ताकि आमजन को तत्संबंध में सूचना प्रसारित कराई जा सके। बैठक में अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में दायित्व कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों को सौंपे गए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टनल के लोकार्पण के उपरांत बरसैता (गुढ़) में आयोजन स्थल में बनाए गए मंच से केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान आमजन को संबोधित भी करेंगे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं विवेक लाल, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, एनएचएआई के संभागीय प्रबंधक संजय बांझल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *