मुरैना से लाए गए 8 घड़ियालों को मुकुंदपुर टाइगर सफारी में छोड़ा गया

मुरैना जिले से लाए गए घड़ियाल के 8 नए मेहमानों को मुकुंदपुर टाइगर सफारी के वातावरण में छोड़ा गया

रीवा, 04 दिसंबर 2022. पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी पहुंचकर वाटर फ्लाई सहित अन्य निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान विलुप्त होते घड़ियाल प्रजाति के 8 नए मेहमानों को मुरैना से लाकर चिड़िया घर के खुले वातावरण में छोड़ा गया। घड़ियालों के लिए नवनिर्मित बाड़े तथा परिसर में आधुनिक सुलभ शौचालय का लोकार्पण किया गया।

पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि यहां पर जल्द ही वर्ल्ड एवियरी बनकर तैयार होगी। अब टाइगर सफारी में दूसरे प्रदेशों से भी शैलानी पहुंच रहे हैं, पूरे विश्व को व्हाइट टाइगर देने वाले रीवा के लिए गौरव की बात है। यहां पर लंबे अर्से बाद सफेद शेर की वापसी हुई,यही कारण है कि पूरे देश में टाइगर सफारी दिनों दिन ख्याति अर्जित कर रही है और काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। यहाँ पर पहुँचने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर नगर निगम रीवा के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, सतना डीएफओ विपिन पटेल, डायरेक्टर संजय रायखेरे, डॉ राजेश तोमर, क्यूरेटर-जू विनोद सिंह सहित टाइगर सफारी के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *