अवैध रूप से भण्डारित 4 लाख 11 हजार रूपये की 540 बोरी धान जप्त

रीवा 27 नवम्बर 2022. धान का उपार्जन 28 नवम्बर से शुरू होगा। अवैध तरीके से धान उपार्जन का प्रयास करते हुए त्योथर तहसील के ग्राम गाडरपूर्वा में मानिकलाल केवट और कृष्ण कुमार केवट के घर धान भण्डारण की सूचना कलेक्टर मनोज पुष्प को उनके मोबाइल नंबर पर दी गयी। कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम, खाद्य विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। मौके पर पहुंचकर तहसीलदार त्योंथर ओपी सोनी एवं जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम पंकज वोर्से ने चौकी प्रभारी सोनौरी के साथ कुल 540 बोरी धान जप्त की। इसकी कुल कीमत 4 लाख 11 हजार 884 रूपये है। यह धान प्लास्टिक की बोरियों में हाथ से सिलकर रखी हुई थी। धान के संबंध में जप्त किसानों से उपार्जन के पंजीयन ऋण पुस्तिका एवं धान बोने के संबंध में रिकार्ड मांगे गये तो दोनों व्यक्ति कोई भी अभिलेख उपलब्ध नहीं करा सके। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। मानिकलाल केवट और कृष्ण कुमार केवट के घर से प्रथम दृष्टया उत्तरप्रदेश से लाकर अवैध रूप से सोनौरी खरीदी केन्द्र में उपार्जित करने का प्रयास पाया गया। प्रशासन की टीम ने कुल 216 Ïक्वटल 60 किलो ग्राम धान जप्त कर सहकारी समिति प्रबंधक सोनौरी को सौंपी है। प्रकरण में प्रकरण का प्रतिवेदन कलेक्टर श्री पुष्प को सौंपा गया है जिसके अनुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *