नगर निगम में भाजपा के 18, कांग्रेस के 16 तथा 11 निर्दलीय उम्मीदवार हुए विजयी

रीवा 20 जुलाई 2022. रीवा नगर निगम के सभी 45 वार्डों की मतगणना शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रीवा में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार पार्षद पद में भारतीय जनता पार्टी के 18, कांग्रेस के 16 तथा 11 निर्दलीय उम्मीदवार विजयी घोषित हुए हैं।
घोषित परिणामों के अनुसार वार्ड क्रमांक एक से श्रीमती शिवराज रावत निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 2 से श्रीमती ममता कुशवाहा भाजपा, वार्ड क्रमांक 3 से सपना वर्मा भाजपा, वार्ड क्रमांक 4 से दारा सिंह भाजपा, वार्ड क्रमांक 5 से संजय सिंह निर्दलीय तथा वार्ड क्रमांक 6 से धनेन्द्र सिंह कांग्रेस निर्वाचित घोषित हुए हैं। वार्ड क्रमांक 7 से अर्चना पाण्डेय भाजपा, वार्ड क्रमांक 8 से अनीता कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 9 से विमला सिंह भाजपा, वार्ड क्रमांक 10 से वीरेन्द्र सिंह भाजपा, वार्ड क्रमांक 11 से श्रीमती रश्मि शर्मा कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 12 से ज्योति सिंह भाजपा तथा वार्ड क्रमांक 13 से नम्रता सिंह बघेल निर्दलीय चुनी गई हैं।
वार्ड क्रमांक 14 से रविशंकर तिवारी कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 15 से नीतू पटेल कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 16 से शालिगराम नापित भाजपा, वार्ड क्रमांक 17 से वंदना भाजपा, वार्ड क्रमांक 18 से अंबुज रजक भाजपा, वार्ड क्रमांक 19 से समीर शुक्ला भाजपा तथा वार्ड क्रमांक 20 से दीनानाथ वर्मा भाजपा विजयी हुए हैं। वार्ड क्रमांक 21 से संजय खान निर्दलीय,वार्ड क्रमांक 22 से पूजा निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 23 से रफीकुन शहनाज अंसारी कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 24 से व्यंकटेश पाण्डेय भाजपा, वार्ड क्रमांक 25 से जरीना बेगम कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 26 ऋषिकेश कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 27 से मनीष कुमार नामदेव कांग्रेस तथा वार्ड क्रमांक 28 से ज्योति पासा निर्दलीय निर्वाचित हुई हैं। वार्ड क्रमांक 29 से ज्योति नामदेव भाजपा, वार्ड क्रमांक 30 से रूखसाना निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 31 से रमा कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 32 से सरस्वती देवी भाजपा, वार्ड क्रमांक 33 से नजमा बेगम कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 34 से सूफिया बेगम कांग्रेस तथा वार्ड क्रमांक 35 से अख्तर भाजपा विजयी हुए हैं। वार्ड क्रमांक 36 से सूरज केवट भाजपा, वार्ड क्रमांक 37 से गायत्री देवी खंडेलवाल कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 38 से राजबहोर भाजपा तथा वार्ड क्रमांक 39 आरती बक्सरिया कांग्रेस निर्वाचित हुई हैं। वार्ड क्रमांक 40 से नीलू कटारिया निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 41 से सूफिया बानो निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 42 गुलाम अहमद खान निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 43 से शांति उर्फ आशा निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 44 से अर्चना मिश्र कांग्रेस तथा वार्ड क्रमांक 45 से गंगा प्रसाद यादव कांग्रेस विजेता घोषित किए गए। विजयी उम्मीदवारों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *