पंचायत के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 8 जुलाई को

रीवा 02 जुलाई 2022. पंचायतराज संस्थाओं के आमचुनाव के लिए जिले में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा। इस चरण में विकासखण्ड त्योंथर, जवा तथा सिरमौर में मतदान कराया जाएगा। इस चरण में विकासखण्ड त्योंथर में जिला पंचायत सदस्य के 4 तथा 25 जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा। इसी तरह कुल 97 ग्राम पंचायतों में सरपंच तथा पंच पदों के लिए मतदान होगा। विकासखण्ड जवा में जिला पंचायत सदस्य के 3 तथा 23 जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा। जवा में 80 ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा पंच पदों के लिए मतदान होगा। विकासखण्ड सिरमौर में जिला पंचायत सदस्य के 4 तथा जनपद सदस्य के 25 पदों के लिए मतदान होगा। यहाँ 103 पंचायतों के सरपंच तथा पंच पद के लिए मतदान कराया जाएगा। मतदान के लिए तीनों विकासखण्डों में कुल 1006 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान मतपत्रों और मतपेटी के माध्यम से होगा। चारों पदों के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र दिए जाएंगे। मतदान प्रात: 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना भी होगी। पंच, सरपंच तथा जनपद सदस्य पदों के मतों का सारणीकरण करके विकासखण्ड मुख्यालय में 14 जुलाई को परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जिला स्तर पर सारणीकरण करके 15 जुलाई को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *