सीआरआरटी मशीन से डायलिसिस की सुविधा प्रारंभ

रीवा 30 अप्रैल 2022. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सीआरआरटी मशीन से डायलिसिस सुविधा प्रारंभ की गई है। डॉ. रोहन द्विवेदी सहायक प्राध्यापक नेफ्रोलॉजी विभाग द्वारा बताया गया कि सीआरआरटी प्रक्रिया अति गंभीर मरीज जिनकी किडनी फेल हो चुकी हो या शरीर में गंभीर संक्रमण हो, उनमें उपयोग की जाती है। यह प्रक्रिया एक बार में सतत रूप से 48 से 72 घंटे तक अथवा मरीज की स्थिति में सुधार होने तक चालू रखी जाती है। अभी तक यह सुविधा केवल समृद्ध मरीजों एवं कॉरपोरेट हॉस्पिटल तक ही सीमित थी। सीआरआरटी प्रोसिजर का अनुमानित व्यय लगभग एक लाख रुपए है, जो कि आयुष्मान पैकेज में उपलब्ध होने से गरीब वर्ग के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा तथा चिकित्सालय में नि:शुल्क उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी।

अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल डॉ. अक्षय श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि मरीज की सिजेरियन संजय गांधी अस्पताल में हुई थी, जिसके बाद मरीज का किडनी की समस्य दर्शित होने पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग में भेजा गया तथा मरीज की स्थिति गंभीर होने एवं ब्लड प्रेशर कम होने की वजह से उसको सीआरआरटी मशीन द्वारा डायलिसिस देने का निर्णय लिया गया। आयुष्मान हितग्राही मरीज को पिछले 40 घंटों से लगातार सीआरआरटी मशीन द्वारा नि:शुल्क डायलिसिस किया जा रहा है तथा मरीज की हालत में सुधार हो रहा है। प्रदेश के विभिन्न शासकीय अस्पतालों में से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा में पहली बार सीआरआरटी मशीन की स्थापना एवं संचालन का कार्य प्रारंभ किया गया है, जो कि विन्ध्य व चिकित्सालयीन स्टॉफ के लिए गौरव का क्षण है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *