मुख्यमंत्री ने मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल वात्सल्य का किया शुभारंभ

सेवा एवं समर्पण भाव से मरीजों का करें उपचार – मुख्यमंत्री

रीवा 30 मार्च 2022. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने रीवा प्रवास के दौरान मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल वात्सल्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अस्पताल में सेवा एवं समर्पण भाव से मरीजों का इलाज होगा। अस्पताल से रीवा एवं विन्ध्यवासियों को सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वात्सल्य का अर्थ ही है ममता, स्नेह। इस चिकित्सालय के चिकित्सक व स्टाफ मरीजों को पूरे सेवाभाव से इलाज करें ताकि सभी मरीज स्वस्थ्य होकर जायें। उन्होंने कहा कि अस्पताल में टेलीमेडिसीन की सुविधा मुहैया कराई गई है। जिसके माध्यम से यहां भर्ती गंभीर मरीजों का दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सक इलाज करेंगे व आवश्यक परामर्श देंगे। श्री चौहान ने अस्पताल के संचालक डॉ. नीरज अग्रवाल व डॉ. श्रीमती कीर्तिका अग्रवाल के शुभकामनाएँ दी तथा अपेक्षा की कि उनकी पूरी टीम बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करायेंगे। मुख्यमंत्री ने फीता काटकर तथा गणपति पूजन कर अस्पताल का शुभारंभ किया। उन्होंने अस्पताल में गंभीर रोगियों के लिये स्थापित टेलीमेडिसीन व्यवस्था का भी अवलोकन किया। इस दौरान एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा, सांसद जनार्दन मिश्रा, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल, विधायक श्री प्रदीप पटेल, श्री श्यामलाल द्विवेदी, श्री पंचूलाल प्रजापति, श्री के.पी. त्रिपाठी, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह सहित जनप्रतिनिधि, चिकित्सक व स्थानीय जन उपस्थित रहे। इससे पूर्व डॉ. कीर्तिका सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *