रीवा चोरहटा हवाई पट्टी का होगा विस्तार कलेक्टर ने निरीक्षण कर कार्ययोजना भेजने के दिये निर्देश

रीवा 16 फरवरी 2022. रीवा स्थित चोरहटा हवाई पट्टी का विस्तार किया जायेगा ताकि बड़े विमान उतर सकें। कलेक्टर मनोज पुष्प ने चोरहटा हवाई पट्टी का निरीक्षण कर जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही किये जाने सहित अन्य प्रस्ताव बनाकर कार्ययोजना तैयार करते हुए शासन स्तर को प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रीवा का महानगरों की तरह तेजी से विकास व विस्तार हो रहा है। रीवा में हवाई सेवा की आवश्कता निरंतर महसूस की जा रही है। इस लिए आवश्यक है कि हवाई पट्टी का विस्तार हो तथा बड़े विमान उतर सके और इसका उपयोग रीवा के साथ आसपास के जिलों के लोग भी कर सकें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यकतानुसार भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि चोरहटा हवाई पट्टी विस्तार के लिए रनवे सहित स्टेशन आदि के निर्माण हेतु पर्याप्त भूमि की आवश्यकता होगी। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी हुजूर अनुराग तिवारी सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *