क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में धर्म गुरूओं का महत्वपूर्ण योगदान:-जर्नादन मिश्रा

क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में धर्म गुरूओं का महत्वपूर्ण योगदान:-जर्नादन मिश्रा

आजादी का अमृत महोत्सव केे अन्तर्गत आज दिनांक 11.01.2022 को माननीय सांसद   जर्नादन मिश्रा  की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रीवा डॉ0 बी0 एल0 मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त धर्म गुरूओं की बैठक कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई।  सांसद  द्वारा समस्त धर्म गुरूओं का स्वागत करते हुये बताया गया कि  प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2024 तक क्षय मुक्त भारत का लक्ष्य रखा है, इस लक्ष्य को प्राप्त करने में धर्मगुरूओं की प्रथम जिम्मेदारी बनती है। समस्त धर्मगुरू अधिक से अधिक लोगों को क्षय उन्मूलन कार्यक्रम से अवगत कराने व क्षय रोग के रोकथाम एवं जनमानस को इसके दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने हेतु अपील की है। साथ ही उपस्थित धर्म गुरूओं द्वारा इस बीमारी को अपने घर, पडोस, समाज, षहर एवं इस देष को टी.बी. मुक्त बनाने हेतु अपना सहयोग प्रदान करें। समस्त टी0बी0 रोगियों को खोजकर शीघ्र इलाज प्रारंभ कराये ताकि 2024 तक टी0बी0 मुक्त बनाया जा सके। 2021 में 1178 टी0बी0 रोगी आयेे है। प्रत्येक टी0बी0 रोगी को मोदी जी द्वारा पोषण आहार के लिये 500 सौ रूपये उनके खाते में प्रदान किये जाते है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रीवा द्वारा बताया गया कि टी0बी0 उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत टी0बी0 हारेगा देष जीतेगा अभियान चलाया जा रहा है। जहॉ पर गॉव-गॉव में हमारी आषा कार्यकर्ता के द्वारा दो सप्ताह से अधिक खाषी वाले मरीजों की स्पुटम की जॉच अनिवार्य रूप से कराई जाती है और पाजिटिव आने वाले मरीजों को निःषुल्क टी0बी0 की दवा उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि डायबिटीज के रोगियों को टी0बी0 होने का खतरा रहता है डायबिटीज के रोगी भी बलगम की जॉच व एक्स-रे अनिवार्य रूप से कराये। कोविड-19 के दौरान प्रत्येक टी0बी0 रोगी को घर-घर जाकर दवा उपलब्ध कराने के निर्देष प्रदान किये गये। स्त्री रोग विषेषज्ञ, शिषु रोग विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जन, अस्थि रोग विशेषज्ञ भी टी0बी0 रोगियों की खोज में अपना सहयोग प्रदान करें।
कार्यक्रम में डॉ. अनुरोग शर्मा जिला क्षय अधिकारी रीवा, डॉ0 एन0 एन0 मिश्रा, डॉ0 ज्ञानेश मिश्रा, डॉ. प्रदीप शुक्ला, महन्त स्वामी कमलदास उदासी , मनउलाल वर्मा , विनय शंकर ब्रह्मचारी , राजेश चतुर्वेदी , काजी राकिम हसनात खान वारसी , आलिम नदीम साकिबी , कुलदीप पटेल, धर्मेन्द्र द्विवेदी, रोहित कुमार मिश्रा, जैनुल खान, सूर्यप्रकाश मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, अभिलाष शुक्ला, रंजीत सिंह जाटव, राकेश मोहन शुक्ला, अरूण कुमार पटेल, सुधांशु मिश्रा आदि उपस्थित रहें।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *