पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने केन्द्रीय विद्यालय में किया टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

रीवा 03 जनवरी 2022. रीवा जिले में किशोर-किशोरियों का टीकाकरण अभियान तीन जनवरी से आरंभ हुआ। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि पूरी दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा है। देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश के कई जिलों में भी कोरोना के प्रकरण मिलने शुरू हो गए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किशोर-किशोरियों को कोरोना से बचाने के लिए नि:शुल्क टीकाकरण की सुविधा दी है। रीवा जिले में लगभग एक लाख 72 हजार किशोर-किशोरियों को टीके लगाए जाएंगे। अभियान के प्रथम दिन रीवा शहर में 40 स्कूलों तथा पूरे जिले में 277 स्कूलों में टीके लगाए जा रहे हैं। कोरोना वैक्सीन का टीका पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है। टीका लगने के बाद भी यदि कोरोना का संक्रमण होता है तो रोगी की स्थिति गंभीर नहीं होगी।

श्री शुक्ल ने कहा कि कोरोना के कई केस रीवा में भी मिले हैं। हर व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करे। कोरोना से बचाव के सभी उपाय करें। सावधानी ही बचाव का सबसे अच्छा तरीका है। किशोर-किशोरियों के टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी शिक्षक तथा विद्यार्थियों के अभिभावक 15 से 18 साल के सभी विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं। रीवा जिले में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शानदार तरीके से किया गया है। समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा, केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य, डॉ. सुनील अवस्थी, डीपीएम डॉ. अर्पिता अवस्थी, विद्यार्थियों के अभिभावक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *