प्रमुख लक्ष्य संवेदनशील समाज का निर्माण होना चाहिये

DSC_0722

प्रमुख लक्ष्य संवेदनशील समाज का निर्माण होना चाहिये

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल


ऊर्जा, खनिज साधन, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा और जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि हमारा एक प्रमुख लक्ष्य संवेदनशील समाज का निर्माण होना चाहिये। समाज में संवेदनशीलता ही चहुमुंखी विकास को आगे बढ़ाती है।
ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल यमुना प्रसाद शात्री नेत्रहीन एवं निःशक्त जन महाविद्यालय में डॉ. अनिल शुक्ला की शुभ क्लीनिक कला मंदिर रोड रीवा द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। खनिज साधन मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि नेत्रहीन एवं निःशक्त बच्चों तथा वार्ड क्रमांक 44 के नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण निःसंदेह सराहनीय कार्य है। जो सामाजिक संवेदनशीलता का परिचायक है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के लिये नियमित स्वास्थ्य जांच आवश्यक होती है। किसी भी बड़े रोग को प्रारंभिक अवस्था में पहचान कर उसका इलाज संभव हो सकता है। निरोगी काया सबसे बड़ी जरूरत है। स्वस्थ्य समाज का निर्माण विकास का एक पहलू है। उन्होंने रीवा में नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य देने के लिये मुहैया करायी गयी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का उल्लेख किया।

ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने पूर्व संसद सदस्य स्वर्गीय यमुना प्रसाद शास्त्री के जनकल्याण एवं विकास के क्षेत्र में योगदान का स्मरण किया। ऊर्जा मंत्री ने कहा यमुना प्रसाद शास्त्री नेत्रहीन एवं निःशक्तजन महाविद्यालय के लिये 10 लाख रूपये अनुदान दिया जायेगा। जो नवनिर्माण कार्यों में व्यय होगा। वर्तमान भवन की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण के लिये लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जायेगा।
ऊर्जा मंत्री ने महाविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और प्राचार्य से चर्चा की एवं समस्यायें जानी। उन्होंने निराकरण का आश्वासन दिया। वार्ड क्रमांक 44 में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में मेडिकल कालेज के अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. क्षमा विश्वकर्मा एम.डी. ओब्स एवं गायनी, डॉ. मीना सिंह एम.डी. पिडियाट्रिक्स जी.एम.एच. और म.प्र. शासन के सेवा निवृत्त चिकित्सक डॉ. आर.एस. शर्मा, एम.डी. द्वारा निःशुल्क जांच व परामर्श दिया गया। शुभ क्लीनिक द्वारा निःशुल्क दवाइयां वितरित की गयी। शुभ क्लीनिक कलामंदिर रोड रीवा के डॉ. अनिल शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *