धान बोनी के संबंध में एडवाईजरी

रीवा 10 जून 2021. उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार धान की सीधी बोवनी जून के दूसरे सप्ताह तक करें। बीज की मात्रा 10-12 किलो बीज उपचारित बीज प्रति एकड़ रखें। बिजाई बरार वाले खेतों में गेहूँ की तरह मशीन प्रणाली से करें बिजाई के तुरंत बाद एक लीटर पेडांमेथलीन स्टाम्प 200 लीटर पानी में प्रति एकड़ की दर से स्प्रे भी जरूरी है। पहली सिंचाई देर से बीजाई के लगभग 15 से 20 दिनों के बाद करें। उसके बाद सीमित सिंचाई गीली सूखी प्रणाली से 15 दिनों के अंतराल पर कितनी बारिश हुई उसके आधार पर करें।

सूखे खेत में सीडड्रिल से बिजाई के तुरंत बाद सिंचाई करें खेत को 2 से 3 जुताई कर तैयार करें। ड्रिल से 3-5 से.मी. गहराई पर बिजाई करें। खेत की तैयारी व बिजाई शाम को करें ड्रिल से 2 से 5 से.मी. गहराई पर बिजाई करें। बिजाई के तुरंत बाद सिंचाई करें। बिजाई के तुरंत बाद व सूखी बिजाई में 3 दिन बाद पेडांमेथलीन 1.3 लीटर प्रति एकड़ स्प्रे करें। खतपरवार आने पर 15 से 25 दिन बाद विस्पायरी बैग 100 एम.एल. प्रति एकड़ स्प्रे करें और खरपतवार नियंत्रण करें। इस प्रकार से बिजाई कर किसान धान की खेती से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *