पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने नलजल योजना की समीक्षा की

रीवा 01 अप्रैल 2021. पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत आने वाली जनपद रीवा एवं रायपुर कर्चुलियान की ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों की बैठक में नलजल योजना की समीक्षा की। जनपद पंचायत रीवा के सभागार में आयोजित बैठक में रीवा विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि ग्रामीण नलजल योजना अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से 2024 तक प्रत्येक घर में पीने का स्वच्छ पानी नल के माध्यम से पंहुचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि रीवा जनपद की सिलपरी, भटलो, डकवार, जोरी, लक्ष्मणपुर, गड़रिया, दुआरी, मैदानी, रौसर, अगडाल, गोड़हर तथा करहिया में नलजल योजना के तहत 12 करोड़ 24 लाख 46 हजार रूपये स्वीकृत हुये हैं जिनके कार्यादेश जारी हो चुके हैं। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिये कि आगामी 3 अप्रैल से सभी कार्यों का भूमिपूजन कराते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ कराये जायें तथा नियत समय में पूरी गुणवत्ता के साथ इन कार्यों को पूर्ण किया जाना भी सुनिश्चित करायें। नलजल योजना का संचालन ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता समिति करेगी। उन्होंने उपस्थित सरपंच व सचिव से अपेक्षा की कि वह अपने गांव में सफलता पूर्वक नलजल योजना का संचालन करायेंगे ताकि गांव के प्रत्येक घर में लोगों को नल के माध्यम से साफ पानी मिल सके। बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हरिशचन्द्र द्विवेदी, जिला गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, प्रेमप्रकाश पाण्डेय सहित संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिव उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *